विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने एसडीम लहरपुर को सौंपा ज्ञापन


लोकेशन लहरपुर

रिपोर्टर प्रिंस पांडेय 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सावन के पवित्र पावन महीने में मीठ की संचालित दुकानों को बंद कराया जाए कांवरियों की कड़ी सुरक्षा की जाए कांवरियों के रहने की उचित व्यवस्था की जाए जहां पर कांवरिया शिव भक्त  रुके वहां पर लाइट की और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए मंदिर के आसपास कोई भी गंदगी ना हो अंडे मीट ठेका की दुकाने मंदिर के साइड से हटाई जाए

जिला शह संयोजक बजरंग दल अभिषेक शुक्ला  बजरंगी

सतीश मिश्रा बजरंगी नीरज बजरंगी अभिषेक शुक्ला बजरंगी लक्ष्मण पाल बजरंगी सुनील अवस्थी बजरंगी आराध्य शुक्ला बजरंगी

Comments

Popular posts from this blog