नाले के अधूरे निर्माण से स्थानीय लोग हो रहे हैं परेशान

रिपोर्ट- रामगोपाल

इंडिया रिपब्लिक न्यूज़



पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत पहाड़ी ओवरी सड़क के किनारे रहने वाले स्थानीय लोग परेशान। स्थानीय लोगो का कहना हैं कि कुछ दिन पूर्व लगभग पाँच सौ मीटर सीसी सड़क का निर्माण हुआ था जिससे सड़क ऊँची हो गई और साथ ही साथ कुछ दूर तक नाले का भी निर्माण कार्य कराकर नाले को भी ऊँचा किया गया, मगर कुछ दूर बाद नाले का ऊँचाई करण का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया, जिस कारण से घरों में बरसात का पानी भरने से बढ़ गई हैं समस्या और घरों की नींव हो रही हैं कमजोर, जिसकी शिकायत स्थानीय लोग विकासखण्ड अधिकारी से कई बार कर चुके हैं मगर आज तक मामले में न कोई जाँच हुई और न ही कोई कार्यवाही हुई और न ही आगे का बचा निर्माण कार्य शुरू हुआ, जिससे आने वाली बरसात का पानी भरने से घर भी ढहने का सता रहा हैं हमें डर और बता दे कि यह भौरी से बांदा जाने वाला बिसंडा ओरन मार्ग पहाड़ी ओवरी है कुछ दिन पूर्व एक ट्रक इसी नाले पर अनियंत्रित होकर घुस गया था जिससे बना हुआ पुराना नाला भी डैमेज हो गया जिससे नाले में भर गई हैं गंदगी व गंदगी भरी होने से रुक गया पानी का बहाव, जिस कारण घरों में भर रहा हैं पानी, लेकिन शिकायत के बावजूद आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई ना तो नाले की एक भी बार सफाई हुई है


रिपोर्ट- रामगोपाल

 इंडिया रिपब्लिक न्यूज़


Comments

Popular posts from this blog