करंट की चपेट में आकर गई गौवंश की जान
लोकेशन बजेहरा नसीरपुर
जिला रिपोर्टर अशोक कुमार यादव
सीतापुर के तहसील विसवाँ के थाना मानपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बजेहरा नसीरपुर मे आज अचानक 11000 लाइन का तार गिरने से गई एक गौवंश की गई जान जो कि गौवंशा विनय कश्यप की थी चरने के लिए छोड था लोगो द्दारा पावर हाउस बिसवाँ मे कई बार फोन लगाने पर भी नही कटी नही बिजली
ऐसी घटनाए कई बार हो चुकी है
इन लापरवाह विद्युत कर्मचारियों पर सासन प्रशासन क्या ले रहे एक्सन या ऐसे ही करते रहे गे लापरवाही
Comments
Post a Comment