Posts

Showing posts from August, 2022

योगी सरकार में फिर 13 आईपीएस अफसरों के तबादले

Image
उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर संजय राज की खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 13 आईएएस अफसरों के तबादले किए देखें इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ पर ऊत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादलों रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं बुधवार को राज्य सरकार ने फिर से 13 आईपीएस अफसरों के तबादले कीजिए जिनकी विभिन्न पदों पर तैनाती की गई है **इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ पर देखें तबादले की पूरी सूची**

विकासखंड बृजमनगंज में नवनिर्वाचित प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Image
विकासखंड बृजमनगंज में नवनिर्वाचित प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण समारोह रिपोर्टर-अमित सिंह विकास खण्ड बृजमनगंज के सभागार परिसर में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान,व क्षेत्र पंचायत सदस्य,व ग्राम पंचायत सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण जिसमें वीडियो कृष्णकांत शुक्ला ने दिलाई शपथ जिसमें गुर्चिहा ग्राम प्रधान त्रियुगी, ग्रामसभा मिश्रौलिया से बीडीसी पाना देवी, ग्राम सभा बेला से निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रधान शिवकुमारी, ग्राम पंचायत सदस्य महुलानी से ओमकार पाण्डेय, जिसमें एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, सचिव आशीष सिंह, कृष्ण मोहन वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, सुरेश कुमार, सर्वजीत गुप्ता, यदुनंदन यादव, अनूप कुमार शुक्ला, मिलन चौधरी, विवेकानंद राय, देवव्रत सिंह,अजय कुमार, द्वारिका, लक्ष्मण यादव, अमित सिंह आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे उपस्थित।

देश सदैव शहीदों का ऋणी रहेगा---राजेश सिंह

Image
  16 अगस्त सन 1942 को धनिया मऊ पुल कांड में शहीद जमींदार सिंह राम निहोर कहार रामाधार सिंह रामानंद रघुराई की शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अगस्त को धनिया मऊ शहीद स्मारक पर मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के क्षेत्र के तमाम राष्ट्रभक्त अपने क्रांतिकारियों को नमन करने के लिए पहुंचे मंच से संबोधित करते हुए राजेश सिंह कंसापुर ने कहा कि देश ऐसे वीर सपूतों के प्रति सदैव अपना रेड ज्ञापित करता रहेगा कार्यक्रम में अशोक सिंह समाजसेवी जी ने बताया कि शहीदों को याद करना और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना देश के समस्त नागरिकों का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए देश ऐसे महापुरुषों के बलिदान को कभी भुला नहीं सकता है बतौर विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के पुराने संयोजक आदरणीय विवेक सिंह जी ने बताया कि किस प्रकार से में काफी लंबे समय से 16 अगस्त नियमों को कांड को मनाते आ रहे हैं वे कहते हैं कि आज भी 16 अगस्त 1942 की घटना को याद करके आंखों में आंसू आ जाते हैं कार्यक्रम को देवराज पांडे शार्दुल सम्राट राकेश मिश्रा आदि लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चंद्र

अव्यवस्था के बीच कालांवाली मे मनाया गया आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव

Image
संवाददाता सुरेश जोरासिया   आज कालांवाली मे आजदी का 75वां अमृत महोत्सव अव्यस्था के बीच मनाया गया मुख्यातिथि के साथ आये कार्यकर्ता को मंच पर नही मिली बैठने की जगह बाढडा से विधायक नैना चौटाला व उपमंडल अधिकारी ने किया ध्वजारोहण वहा पर कोई व्यवस्था नही थी बच्चे धूप मे बैठे रहे प्रशासन वहा पर बने शैड के नीचे आराम से छाया मे बैठा रहा मीडीया को भी खडे होकर कवरेज करनी पडी मीडीया के लिए भी नही था बैठने का उचित प्रबंध मुख्यातिथि बाढडा से विधायक नैना चौटाला के कहने पर मंच पर आने दिया ज्यादातर बी जे पी के कार्यकर्ता ने प्रोग्राम से दूरी बनाई रखी

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन

Image
समाजसेवी, युवा भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता व राजेन्द्र कनौजिया, अवधेश गुप्ता सहित मोहल्ले वासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स संवाददाता अनिल कनौजिया* निघासन खीरी नगर पंचायत निघासन के वार्ड नम्बर 3 अम्बेडकर नगर के शिवपुरी मोहल्ले में पिछले कई वर्षों से लगातार सावन माह में पवित्र नाग बाबा मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर निघासन के प्रमुख समाजसेवी व युवा भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता जी ने पूजा अर्चना कर कन्याओं को भोज व दक्षिणा देकर भण्डारे की शुरुआत की सुनील विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा, प्रमोद भार्गव, रामलखन, गोपाल कश्यप, पवन कश्यप, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, राधे भार्गव, छोटू कश्यप, मनोज, राजू इत्यादि महिलाएं, बच्चों समेत सैकड़ो की संख्या में शिवभक्तों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया ।

जंगली नाथ मंदिर पर जल अभिषेक करने के लिए परागी पुरवा से निकली शिव भक्तों की कावड़ यात्रा

Image
इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट निघासन खीरी सावन माह के आखिरी सोमवार को नगर पंचायत निघासन के वार्ड न.4चंद्रगुप्त नगर से मोटे बाबा के सरजू नदी से जल भरकर जंगली नाथ मंदिर पर करेंगे जल अभिषेक इस दौरान समाजसेवी राजेंद्र कनौजिया ने कांवरियों को बांटे बिस्किट जलाभिषेक करने के लिए जा रहे कांवरियों के लिए मंगलमय यात्रा की कामना की और कांवरियों के साथ मे बोल बम हर महादेव के जयकारे लगाए इस दौरान शैलेंद्र कनौजिया. रोहित कनौजिया गोलू.आकाश कनौजिया मौजूद रहे?

कारागार में हुए बंदी की इलाज के दौरान हुई मौत*

Image
अंबेडकरनगर स्थानीय कारागार में राम सागर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट व हत्या के प्रयास में जिला कारागार में बंद रामसागर की तबियत अचानक खराब हो गई जिसके बाद आननफानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक 45 वर्षीय राम सागर पुत्र विदेशी निवासी ग्राम ससपना थाना बेवाना के खिलाफ अकबरपुर थाना पर अपराध संख्या 325/22 पर आईपीसी की धारा 392, 307, 367, 427 के तहत मुकदमा दर्ज था जिसमें राम सागर को गिरफ्तार कर 05 जुलाई 2022 को जिला कारागार भेजा गया था। जिला कारागार द्वारा राम सागर के अचानक स्वास्थ्य खराब होने की सूचना दी और जिला कारागार प्रबंधन तंत्र द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां राम सागर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन में माता व पत्नी सहित एक पुत्र व दो पुत्री है। जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा द्वारा बताया गया की मेडिकल रिपोर्ट आने के पश्चात यह स्पष्ट हो जाएगा की बंदी की मौत किन कारणों से हुई।

यूपी सरकार के गड्ढा मुक्त की उड़ाई जा रहे खुलेआम धज्जियां

Image
सीतापुर तहसील बिसवां, आतिफ खान     जनपद सीतापुर तहसील बिसवां ब्लॉक बिसवां अंतर्गत की शेखन पुखा करीम पन्ना से पड़ा हुआ है जिससे आने 10 वर्ष पूर्व खड़ंजा प्रधान द्वारा लगवाया गया था और खड़ंजा अब मरम्मत करवाने के लायक है जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वहीं या खड़ंजा पर एक फिट पानी भर जाता है जर्जर पड़ी है जिससे स्कूल व कॉलेज जाने वाले बच्चों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो कि काफी समय से मार्ग का मरम्मत नही हुआ है  इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा है प्रधान से कई बार खड़ंजा बनवाने हेतु कहां गया है मगर प्रधान द्वारा युक्त कार्य नहीं कराया जा रहा है बडे हादसे का इन्तजार है 

राजनैतिक दबाव में पुलिस नहीं कर रही दोषियों पर निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही

Image
घूसखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर एसईसीएल कर्मचारी ने लगाई फांसी किसकी संरक्षण में हो रही लाखों की हेरा फेरी*  लोकेशन- कोरिया/ छत्तीसगढ़,  सुरेश कुमार संभागीय हेड  जिला कोरिया में फर्जीवाड़ा शुदखोरी के अनेकों मामले लंबे समय से सुनने देखने को मिलते रहते हैं फर्जीवाड़ा शुदखोरीयों का ऐसा आलम जिला कोरिया में छाया है कि लोगों को फर्जीवाड़ा सूदखोरों  के द्वारा संपूर्ण रूप से प्रताड़ित कर उन्हें लूट रहे हैं कई ऐसे पीड़ित हैं जिन्हें अंतिम चरण में मौत का रास्ता ही थामना पड़ जाता है पहले भी फर्जीवाड़ा शुदखोरी के मामले में कुछ वर्ष पूर्व पहले थाना में कार्यवाही करने के दौरान अंकुर जैन और शेरू खान को पहले भी जेल की हवा खानी पड़ी थी जिसका केस आज भी चल रहा है जो कि न्यायालय में आज भी पेशी द्वारा अपनी उपस्थिति दी जा रही है जो कि पूर्व मामला खत्म हुआ नहीं की ताजा मामला अंकुर जैन और शेरू खान पर 420 करने का शिकायत अजय रावल के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक बैकुंठपुर जिला कोरिया को दिया गया अजय रावल के पिता बावरी राहुल ने स्टेट बैंक में 1200000 रुपए का लोन लेने के बावजूद उसी महीने के अंतराल में ही अंकुर जैन द

स्कूल विधालयो मे मनाया गया स्वतंत्रता अमृत महोत्सव

Image
 मैलानी लखीमपुर खीरी  स्क्रिप्ट लक्ष्मी कान्त गुप्ता  आज दिनाँक 01 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखीमपुर खीरी के आवाह्न पर ब्लॉक बाँकेगंज के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर स्कूलों में भारत माँ का पूजन कर बच्चों को आजादी के 75 वें वर्ष पूर्ण होने की अमृत महोत्सव को पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा है प्राथमिक विद्यालय नारंग में ग्राम प्रधान श्री राधेश्याम भार्गव द्वारा भारतमाता का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस उपलक्ष्य में विद्यालय के बच्चों की सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय के 10 बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार शर्मा ने बच्चों को आजादी के पूर्व के संघर्षों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा जनपद लखीमपुर खीरी के जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना बलिदान दिया उनके बारे में भी बताया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री राधेश्याम भार्गव विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे इसी कृम मे प्राथमिक विद्यालय नारंग तथा प्राथमिक विद्यालय