यूपी सरकार के गड्ढा मुक्त की उड़ाई जा रहे खुलेआम धज्जियां
सीतापुर तहसील बिसवां, आतिफ खान
जनपद सीतापुर तहसील बिसवां ब्लॉक बिसवां अंतर्गत की शेखन पुखा करीम पन्ना से पड़ा हुआ है जिससे आने 10 वर्ष पूर्व खड़ंजा प्रधान द्वारा लगवाया गया था और खड़ंजा अब मरम्मत करवाने के लायक है जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वहीं या खड़ंजा पर एक फिट पानी भर जाता है जर्जर पड़ी है जिससे स्कूल व कॉलेज जाने वाले बच्चों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो कि काफी समय से मार्ग का मरम्मत नही हुआ है
इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा है प्रधान से कई बार खड़ंजा बनवाने हेतु कहां गया है मगर प्रधान द्वारा युक्त कार्य नहीं कराया जा रहा है बडे हादसे का इन्तजार है
Comments
Post a Comment