विकासखंड बृजमनगंज में नवनिर्वाचित प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

विकासखंड बृजमनगंज में नवनिर्वाचित प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

रिपोर्टर-अमित सिंह



विकास खण्ड बृजमनगंज के सभागार परिसर में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान,व क्षेत्र पंचायत सदस्य,व ग्राम पंचायत सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण जिसमें वीडियो कृष्णकांत शुक्ला ने दिलाई शपथ

जिसमें गुर्चिहा ग्राम प्रधान त्रियुगी, ग्रामसभा मिश्रौलिया से बीडीसी पाना देवी, ग्राम सभा बेला से निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रधान शिवकुमारी, ग्राम पंचायत सदस्य महुलानी से ओमकार पाण्डेय, जिसमें एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, सचिव आशीष सिंह, कृष्ण मोहन वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, सुरेश कुमार, सर्वजीत गुप्ता, यदुनंदन यादव, अनूप कुमार शुक्ला, मिलन चौधरी, विवेकानंद राय, देवव्रत सिंह,अजय कुमार, द्वारिका, लक्ष्मण यादव, अमित सिंह आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे उपस्थित।

Comments

Popular posts from this blog