अव्यवस्था के बीच कालांवाली मे मनाया गया आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव

संवाददाता सुरेश जोरासिया 



 आज कालांवाली मे आजदी का 75वां अमृत महोत्सव अव्यस्था के बीच मनाया गया मुख्यातिथि के साथ आये कार्यकर्ता को मंच पर नही मिली बैठने की जगह बाढडा से विधायक नैना चौटाला व उपमंडल अधिकारी ने किया ध्वजारोहण वहा पर कोई व्यवस्था नही थी बच्चे धूप मे बैठे रहे प्रशासन वहा पर बने शैड के नीचे आराम से छाया मे बैठा रहा मीडीया को भी खडे होकर कवरेज करनी पडी मीडीया के लिए भी नही था बैठने का उचित प्रबंध मुख्यातिथि बाढडा से विधायक नैना चौटाला के कहने पर मंच पर आने दिया ज्यादातर बी जे पी के कार्यकर्ता ने प्रोग्राम से दूरी बनाई रखी

Comments

Popular posts from this blog