राजनैतिक दबाव में पुलिस नहीं कर रही दोषियों पर निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही
घूसखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर एसईसीएल कर्मचारी ने लगाई फांसी किसकी संरक्षण में हो रही लाखों की हेरा फेरी*
लोकेशन- कोरिया/ छत्तीसगढ़, सुरेश कुमार संभागीय हेड
जिला कोरिया में फर्जीवाड़ा शुदखोरी के अनेकों मामले लंबे समय से सुनने देखने को मिलते रहते हैं फर्जीवाड़ा शुदखोरीयों का ऐसा आलम जिला कोरिया में छाया है कि लोगों को फर्जीवाड़ा सूदखोरों के द्वारा संपूर्ण रूप से प्रताड़ित कर उन्हें लूट रहे हैं कई ऐसे पीड़ित हैं जिन्हें अंतिम चरण में मौत का रास्ता ही थामना पड़ जाता है
पहले भी फर्जीवाड़ा शुदखोरी के मामले में कुछ वर्ष पूर्व पहले थाना में कार्यवाही करने के दौरान अंकुर जैन और शेरू खान को पहले भी जेल की हवा खानी पड़ी थी जिसका केस आज भी चल रहा है जो कि न्यायालय में आज भी पेशी द्वारा अपनी उपस्थिति दी जा रही है जो कि पूर्व मामला खत्म हुआ नहीं की ताजा मामला अंकुर जैन और शेरू खान पर 420 करने का शिकायत अजय रावल के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक बैकुंठपुर जिला कोरिया को दिया गया
अजय रावल के पिता बावरी राहुल ने स्टेट बैंक में 1200000 रुपए का लोन लेने के बावजूद उसी महीने के अंतराल में ही अंकुर जैन द्वारा सेंट्रल बैंक में ₹700000 का लोन करवाया जिसमें कि ₹450000 अंकुर जैन ने बाबरी रावल से यह कह कर लिया कि मैं स्टेट बैंक में400000 जमा कर दूंगा और पचास हजार मेरा कमीशन है जो मैं रख लूंगा इतना लेने के बाद भी अंकुर जैन द्वारा जमा नहीं किया गया और कुछ दिनों के अंतराल में बावरी रावल के घर शेरू खान स्टेट बैंक का मैनेजर बन के आया और बैंक में लोन ना जमा होने के हवाला देते हुए कहा कि पैसा नहीं तो अल्टो कार की चाबी दो तो डर से वह चाबी दे दिया और उसके जाने के दौरान अंकुर जैन को फोन किया गया उसके द्वारा जवाब नहीं आने पर कोरिया चौकी में केस दर्ज करने पर थाने में बुलाने के दौरान वह बावरी रावल को अंकुर जैन द्वारा तीन किस्त में पैसा ₹90000 दिया गया और बाकी रुपए देने में इंकार करते हुए अंकुर जैन दो तीन लड़कों के साथ घर में आकर धमकी दी कि दुबारा थाना नहीं जाना नहीं तो हल्दीबाड़ी ड्यूटी आने के दौरान आपके साथ क्या होगा समझ लेना इस डर से प्रताड़ित होकर बावरी रावल ने तारीख 1-3-2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया
बैंकों की बात करें तो कोरिया जिला की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि दलालों के बिना कोई बैंक में कोई काम नहीं हो पा रहा है दलालों में लालच इतना बढ़ गया है कि किसी की जान जाने पर भी दलालों को कोई फर्क नहीं पड़ता है वह तो अपनी जेब भरने में लगे हैं ऐसे सारे घपलेबाजी में बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत को नकारा नहीं जा सकता , सुत्रों की जानकारी से पता चला है कि सेंट्रल बैंक के ही शाखा से अंकुर जैन के द्वारा बैकुण्ठपुर चर्चा कोल माइंस में कार्यरत कॉलरी कर्मचारियों का लोन कराया गया है इनमें से कई लोन फाइलों का किस्त अभी भी जमा नहीं किया जा रहा है और जिससे बैंकों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसकी जानकारी होने के बावजूद भी इसका सुध लेने वाला कोई अधिकारी नहीं है , इस सारे मामले को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री चन्दन गुप्ता के द्वारा निष्पक्ष जांच व कार्यवाही करने के लिये ज्ञापन सौंपा गया । देखना यह है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर कितनी जल्दी कार्यवाही करके आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
Comments
Post a Comment