देश सदैव शहीदों का ऋणी रहेगा---राजेश सिंह



  16 अगस्त सन 1942 को धनिया मऊ पुल कांड में शहीद जमींदार सिंह राम निहोर कहार रामाधार सिंह रामानंद रघुराई की शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अगस्त को धनिया मऊ शहीद स्मारक पर मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के क्षेत्र के तमाम राष्ट्रभक्त अपने क्रांतिकारियों को नमन करने के लिए पहुंचे मंच से संबोधित करते हुए राजेश सिंह कंसापुर ने कहा कि देश ऐसे वीर सपूतों के प्रति सदैव अपना रेड ज्ञापित करता रहेगा कार्यक्रम में अशोक सिंह समाजसेवी जी ने बताया कि शहीदों को याद करना और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना देश के समस्त नागरिकों का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए देश ऐसे महापुरुषों के बलिदान को कभी भुला नहीं सकता है बतौर विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के पुराने संयोजक आदरणीय विवेक सिंह जी ने बताया कि किस प्रकार से में काफी लंबे समय से 16 अगस्त नियमों को कांड को मनाते आ रहे हैं वे कहते हैं कि आज भी 16 अगस्त 1942 की घटना को याद करके आंखों में आंसू आ जाते हैं कार्यक्रम को देवराज पांडे शार्दुल सम्राट राकेश मिश्रा आदि लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चंद्रभान सिंह ने शहीद स्मारक के निर्माण एवं इसके विकास के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई कार्यक्रम का संचालन सहीद जमीदार सिंह के प्रपौत्र डॉ प्रभा विक्रम सिंह ने किया अंत में डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने आज हुए समस्त क्षेत्रवासियों के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम में आनंद सिंह शैलेश सिंह बबलू गुप्ता दीपक चौहान सुरेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog