Posts

Showing posts from September, 2021

वार्डन के आगे फेल है शासन के नियम कानून प्रशासन दिख रहा नतमस्तक*

Image
  *R.S.K.,D.P.C. के आदेश को नहीं मानती बॉर्डर नियम विरुद्ध धड़ल्ले से जारी है राशि आहरण * वार्डन के आगे फेल है शासन के नियम कानून प्रशासन दिख रहा नतमस्तक* सीधी मध्यप्रदेश आपको बताते चलें कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टिकरी की वार्डन श्रीमती बसंती सिंह (प्रभारी प्राचार्य टिकरी) के द्वारा धड़ल्ले से दोनों तरफ से राशि का आहरण जारी है जिसे सिर्फ अधिकारियों द्वारा आदेश जारी कर दिया जाता है जिसे श्रीमती बसंती सिंह किसी रद्दी टोकरी में डाल देती हैं। अधिकारियों द्वारा उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती डी.पी.सी का प्रभार माननीय एसडीएम महोदय के पास है जिससे छात्रावासों में व्याप्त भ्रष्टाचार में लगाम लगाने की काफी उम्मीद थी परंतु उम्मीदों में पानी फिरता नजर आ रहा है शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा डी.पी.सी के आदेश क्रमांक 207 दिनांक 22/02/2020 एवं आदेश क्रमांक 1283 दिनांक 30/ 12/ 2020 एवं शिकायत पत्र सहित दिनांक 16/9/2021 को दिया गया था परंतु आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई छात्रावास को बंद हुए लगभग 20-25 माह हो रहा है फिर भी रसोइयों को बिना कार्य के भी भुग

भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास मे नमो उपवन का कार्यक्रम संपन्न*

Image
 * भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास मे नमो उपवन का कार्यक्रम संपन्न* सीधी, मध्यप्रदेश आज दिनांक 29/09/2021 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री *माननीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी* के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास के ग्राम केंद्र मड़वास अंतर्गत ग्राम अमोहराडोल (कुशहाई )में नमो उपवन के कार्यक्रम के तहत 71 पौधारोपण का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे धौहनी विधानसभा के लोकप्रिय यशस्वी जनप्रिय विधयाक *आदरणीय श्री कुँवर सिंह टेकाम ज़ी* विशिष्ट अतिथि के रूप मे सीधी जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष *आदरणीय श्री इन्द्रशरण सिंह ज़ी* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला सीधी के युवा जिला पंचायत अध्यक्ष *कुंवर अभ्युदय सिंह ज़ी*(राजा साहब मड़वास ) भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के जिला उपाध्यक्ष और मण्डल मड़वास के प्रभारी *आदरणीय प्रमोद द्विवेदी ज़ी* भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के जिला महामंत्री *आदरणीय श्री विवेक कोल ज़ी* एवं भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और जिला कार्यसमिति सदस्य *आदरणीय डॉ यूके श्रीवास्तव ज़
Image
रवि वर्मा बने भाजपा युवा मोर्चा पूरनपुर के अध्यक्ष, मिल रही बधाइयां लोकेशन  : पूरनपुर पीलीभीत दिनांक: 27 सितंबर 2021 संबाद दाता : ज्ञानप्रकाश गुप्ता खबर विस्तार से:  विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टीयाँ जनता के वीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार सम्पर्क में है । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी अपनी कोई कसर नही छोड़ रही है । विभिन मोर्चों पर अपने मंडल अध्य्क्ष नियुक्त किये जा है । भाजपा युवा  मोर्चा पूरनपुर मंडल का अध्य्क्ष रवि वर्मा को चुना गया है । रवि वर्मा पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा रह चुके है । भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनकी लगन और आस्था को देखते हुए उनको यह दायित्व भाजपा जिला अध्य्क्ष संजीव प्रताप सिंह और युवा मोर्चा अध्य्क्ष चेतन शर्मा ने सौपा है ।   रवि वर्मा जी को  तमाम लोगो से  वधाईया मिल रही है । इस मौके पर रवि वर्मा ने कहा की मैं पूरी निष्ठा और लगन से संगठन को मजबूत करुगा तथा आगामी चुनाव के लिए पुरजोर काम करूंगा । इंडिया रिपब्लिक के लिए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
Image
जिला सीधी में आज अखिल भारत ब्राह्मण महासभा (रजि.) की एकीकरण बैठक संपन्न हुई आज अखिल भारत ब्राह्मण महासभा (रजि.) की बैठक में सम्मिलित हुए मंडल अध्यक्ष प्रतीक द्विवेदी जी,जिला अध्यक्ष रावेंद्र तिवारी जी,जिला अध्यक्ष रीवा से पीयूष तिवारी जी एवं सह प्रभारी जेपी तिवारी जी द्वारा मंचासीन होकर बैठक का शुभारंभ किया गया  जिस पर ब्रा्म्हण समाज को एकीकरण की एवं विस्तार के लिए बात की गई। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हमारे जिले के कार्यकारी अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी जी द्वारा विप्र समाज को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।कार्यक्रम में  सहभागिता  प्राप्त करते हुए हमारे  विप्र समाज के पदाधिकारियों एवं  सदस्य जिनमें मोहित त्रिपाठी जी,संदीप तिवारी जी,ध्रुव तिवारी जी ,अजीत मिश्र,दुर्गेश गौतम जी ,विकाश तिवारी जी,सौरभ पाण्डेय जी,अनुराग पांडेय जी,रवि शुक्ला जी,धीरेंद्र कुमार मिश्र जी,कृष्णकांत पांडे़ जी,सौरभ द्विवेदी जी,शिवम द्विवेदी जी,अमरीश द्विवेदी जी,हिमांशु पांडेय जी,संदीप शुक्ला जी ,अंकुर द्विवदी जी,विष्णुसरण शुक्ला जी एवं समस्त ब्राह्मण समाज के सदस्य द्वारा सफलता प्राप्त की गई
Image
 * जनपद अयोध्या के थाना बीकापुर के अन्तर्गत दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार* जनपद अयोध्या के कोतवाली बीकापुर मे मुखविर की सूचना पर दो चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुयी मोटरसाइकिल चोर की गिरफ्तारी के संम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बीकापुर सतेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया की मुखविर की सूचना पर खजुरहट चौराहे के पास से दो अभियुक्त महेन्द्र सिह पुत्र स्व0 चन्द्रपाल सिह निवासी अडसठ थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या हाल पता ग्राम सिसौली भग्गूजलालपुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या व विवेक मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी सिसौली भग्गूजलालपुर थाना कोतवाली  बीकापुर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुयी पूछताछ मे अभियुक्तगण ने बताया कि वह लोग मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसके नम्बर प्लेट को बदलकर अथवा नम्बर प्लेट को हटाकर प्रयोग करते है कि पकडे न जाये।बरामद मोटर साइकिल मे एक यूपी 42 ए0बी0 3155 हीरो स्पेलेण्डर प्रो0 व दूसरी सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल यूपी 42 ए0डब्लू 2265 जिसके सम्बन्ध मे थाना गोशाईगंज मे 268/21 धार
Image
  शासकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या टिकरी में किया गया वृक्षारोपण   आज दिनांक 18/09/21 को शासकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या टिकरी परिसर में पर्यवारण के प्रति जागरूकता रखने वाले अखिल भारत ब्राम्हण युवा मोर्चा अध्यक्ष सीधी आलोक कुमार मिश्रा (परासी )के नेतृत्व में फलदार वृक्ष जैसे आम,अमरूद, कटहल, नींबू व अन्य वृक्षारोपण किया गया। जिसमे राजबहादुर सिंह (पी.टी.ए. अध्यक्ष) मीनू द्विवेदी (शिक्षिका) अनारकली गुप्ता (आगनबाडी कार्यकर्ता)   स्वतन्त्र मिश्रा,नवीन तिवारी,आलोक कुशवाहा, हनुमान कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, धर्मेंद्र पाठक,तसीर सेन, शिवलाल केवट,सत्यम मिश्रा, सुनील यादव, बालमुकेश कुशवाहा, मोरध्वज् कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, विनोद सिंह, बिरेंद् सिंह, मंगलेश्वर सिंह, विष्णु सिंह, मान सिंह, राजीव सिंह, सहवीर सिंह, भीरसार सिंह, जवाहिर सिंह, अवधराज सिंह, आनंद सिंह, लालदेव सिंह, रामलखन, यज्ञ नारायण, राजबहादुर, दिग्विजय व कई अन्य  युवा साथी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मिश्रा के द्वारा वृक्षारोपण कर समाज को पर्यावरण के प्रति संजीदा होने का संदेश दिया गया। राजीव द्विवेदी - सी

वरुण अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर किए वृक्षारोपण, साथ में मौजूद रहे सतना सांसद

Image
वरुण अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर किए वृक्षारोपण, साथ में मौजूद रहे सतना सांसद प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सौभाग्य से आज मेरे पुत्र वरुण अग्रवाल का भी जन्मदिन है उसका जन्मदिन सतना सांसद माननीय श्री गणेश सिंह एवं परिवार जनों द्वारा वृक्षारोपण करके मनाया गया वृक्षारोपण मेरे घर के सामने स्थित पार्क में किया गया इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री नीरज शुक्ला जी श्री कृष्णा पांडे जी श्रीमती सोनिया गांधी जी डॉक्टर अश्विनी जैन विक्की बंसल जी सहित वार्ड के अनेक गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे सबने माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की सतना मध्यप्रदेश- राजीव द्विवेदी

बघेली शॉर्ट फिल्म "किसान"

Image
  बघेली शॉर्ट फिल्म "किसान" एक शानदार बघेली शॉर्ट फिल्म किसान युट्यूब चैनल हम पाँच (Shivpujan Comedy) पर 16 सितम्बर शाम 7:30 बजे होगी रिलीज  इस बघेली शॉर्ट फिल्म मे यह दिखाया गया है कि एक किसान को किन किन समस्याओ का सामना करना पड़ता है इसमे दिनकर नामदेव , दयाराम विश्वकर्मा , शिवपूजन नामदेव अभिनय करते नजर आएंगे  सीधी मध्यप्रदेश :- राजीव द्विवेदी
Image
 कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेशानुसार काम कर रही थाना ठाकुरगंज पुलिस दुबग्गा लखनऊ/अब्दुल रहीम डीसीपी वेस्ट , एडीसीपी वेस्ट , एसीपी चौक आईपी सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में तेजतर्रार चौकी प्रभारी भूहर हुए सख्त। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए। चौकी प्रभारी भूहर परवेज ने चलाया चेकिंग अभियान। बिना मास्क , बिना हेलमेट , तीन सवारी बैठ फर्राटा भर रहे लोगो के काटे चालान और दी सख्त हिदायत। चौकी प्रभारी परवेज , एस 0 आई 0 डी बी सिंह , का0 विजय कुमार सिंह  पूरी टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान I
Image
  पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ग्राम पटेहरा मे चौपाल लगाकर सभी आम जनता से किये मुलाकात।    मऊगंज विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक माननीय सुखेन्द्र सिंह बन्ना ग्राम पटेहरा मे चौपाल लगाकर मऊगंज विधान सभा के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा किये चौरा घाट मऊगंज   सिविल अस्पताल में डाक्टरो की कमी पानी नहीं गिरने से  किसान की फसल  का उचित मुआवजा  और सवसे बड़े मुद्दे की बात मऊगंज को जिला बनाने के लिए आम जनमानस से अपील किये कि सभी लोगों को मऊगंज को जिला बनाने के लिए शासन प्रसाशन स्तर पर धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री जी तक अपनी आवाज़ पहुचे   जिला बनाने के लिए अपनी माँग को पूरा करने के लिए मऊगंज को विकास की श्रेणी में ले जाने के लिए मैं दिन रात लगा हुआ हूँ मऊगंज जिला बनने से आम जनमानस को बहुत लाभ होगा काफी समय पहले मऊगंज को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा था जो आज तक जिला नहीं बनाया गया मऊगंज के साथ अन्याय हो रहा है!  रिपोर्ट- राजीव कुमार पाण्डेय हनुमना जिला रीवा मध्य प्रदेश । 
Image
कमरहट मंदिर में 108 कुंडीय यज्ञ का भूमिपूजन किया गया सिरमौर विधायक सिरमौर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सदहना के कमरहट गाव में 108 कुंडी यज्ञ का भूमिपूजन सिरमौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक दिव्यराज सिंह ने किया उनके साथ जिला मंत्री सत्यप्रकाश पाण्डेय मंडल अध्यक्ष सिरमौर विजय सोनी उपसरपंच पुष्पेन्द्र सिहं गुड्डू के नेतृत्व में आयोजन किया गया जिसमे त्यागी महाराज महा मंडलेश्वर  के पावन सान्निध्य में यज्ञ को सफल करने हेतु गाव की सुख शान्ति हेतु आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे  *रिपोर्ट-:* शिखर सिंह बघेल सिरमौर रीवा मध्यप्रदेश
Image