शासकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या टिकरी में किया गया वृक्षारोपण
स्वतन्त्र मिश्रा,नवीन तिवारी,आलोक कुशवाहा, हनुमान कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, धर्मेंद्र पाठक,तसीर सेन, शिवलाल केवट,सत्यम मिश्रा, सुनील यादव, बालमुकेश कुशवाहा, मोरध्वज् कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, विनोद सिंह, बिरेंद् सिंह, मंगलेश्वर सिंह, विष्णु सिंह, मान सिंह, राजीव सिंह, सहवीर सिंह, भीरसार सिंह, जवाहिर सिंह, अवधराज सिंह, आनंद सिंह, लालदेव सिंह, रामलखन, यज्ञ नारायण, राजबहादुर, दिग्विजय व कई अन्य युवा साथी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मिश्रा के द्वारा वृक्षारोपण कर समाज को पर्यावरण के प्रति संजीदा होने का संदेश दिया गया।
राजीव द्विवेदी - सीधी मध्यप्रदेश
Comments
Post a Comment