*जनपद अयोध्या के थाना बीकापुर के अन्तर्गत दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद अयोध्या के कोतवाली बीकापुर मे मुखविर की सूचना पर दो चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुयी मोटरसाइकिल चोर की गिरफ्तारी के संम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बीकापुर सतेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया की मुखविर की सूचना पर खजुरहट चौराहे के पास से दो अभियुक्त महेन्द्र सिह पुत्र स्व0 चन्द्रपाल सिह निवासी अडसठ थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या हाल पता ग्राम सिसौली भग्गूजलालपुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या व विवेक मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी सिसौली भग्गूजलालपुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुयी पूछताछ मे अभियुक्तगण ने बताया कि वह लोग मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसके नम्बर प्लेट को बदलकर अथवा नम्बर प्लेट को हटाकर प्रयोग करते है कि पकडे न जाये।बरामद मोटर साइकिल मे एक यूपी 42 ए0बी0 3155 हीरो स्पेलेण्डर प्रो0 व दूसरी सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल यूपी 42 ए0डब्लू 2265 जिसके सम्बन्ध मे थाना गोशाईगंज मे 268/21 धारा 379 आईपीसी के तहद मुकदमा पंजीकृत है जिसके संबंध मे स्थानीये कोतवाली वीकापुर मे चोरी समेत कई अन्य धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत करते हुऐ जेल भेजा गया
लोकेशन-:अयोध्या संवाददाता-:वी0के0यादव ब्यूरो अयोध्या
Comments
Post a Comment