कमरहट मंदिर में 108 कुंडीय यज्ञ का भूमिपूजन किया गया सिरमौर विधायक
सिरमौर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत सदहना के कमरहट गाव में 108 कुंडी यज्ञ का भूमिपूजन सिरमौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक दिव्यराज सिंह ने किया उनके साथ जिला मंत्री सत्यप्रकाश पाण्डेय मंडल अध्यक्ष सिरमौर विजय सोनी उपसरपंच पुष्पेन्द्र सिहं गुड्डू के नेतृत्व में आयोजन किया गया जिसमे त्यागी महाराज महा मंडलेश्वर के पावन सान्निध्य में यज्ञ को सफल करने हेतु गाव की सुख शान्ति हेतु आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
*रिपोर्ट-:* शिखर सिंह बघेल सिरमौर रीवा मध्यप्रदेश
Comments
Post a Comment