रवि वर्मा बने भाजपा युवा मोर्चा पूरनपुर के अध्यक्ष, मिल रही बधाइयां
लोकेशन : पूरनपुर पीलीभीत
दिनांक: 27 सितंबर 2021
संबाद दाता : ज्ञानप्रकाश गुप्ता
खबर विस्तार से:
विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टीयाँ जनता के वीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार सम्पर्क में है । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी अपनी कोई कसर नही छोड़ रही है । विभिन मोर्चों पर अपने मंडल अध्य्क्ष नियुक्त किये जा है । भाजपा युवा मोर्चा पूरनपुर मंडल का अध्य्क्ष रवि वर्मा को चुना गया है । रवि वर्मा पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा रह चुके है । भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनकी लगन और आस्था को देखते हुए उनको यह दायित्व भाजपा जिला अध्य्क्ष संजीव प्रताप सिंह और युवा मोर्चा अध्य्क्ष चेतन शर्मा ने सौपा है । रवि वर्मा जी को तमाम लोगो से वधाईया मिल रही है । इस मौके पर रवि वर्मा ने कहा की मैं पूरी निष्ठा और लगन से संगठन को मजबूत करुगा तथा आगामी चुनाव के लिए पुरजोर काम करूंगा ।
इंडिया रिपब्लिक के लिए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
Thanks Bhai
ReplyDelete