वार्डन के आगे फेल है शासन के नियम कानून प्रशासन दिख रहा नतमस्तक*

 *R.S.K.,D.P.C. के आदेश को नहीं मानती बॉर्डर नियम विरुद्ध धड़ल्ले से जारी है राशि आहरण*


वार्डन के आगे फेल है शासन के नियम कानून प्रशासन दिख रहा नतमस्तक*

सीधी मध्यप्रदेश

आपको बताते चलें कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टिकरी की वार्डन श्रीमती बसंती सिंह (प्रभारी प्राचार्य टिकरी) के द्वारा धड़ल्ले से दोनों तरफ से राशि का आहरण जारी है जिसे सिर्फ अधिकारियों द्वारा आदेश जारी कर दिया जाता है जिसे श्रीमती बसंती सिंह किसी रद्दी टोकरी में डाल देती हैं। अधिकारियों द्वारा उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती डी.पी.सी का प्रभार माननीय एसडीएम महोदय के पास है जिससे छात्रावासों में व्याप्त भ्रष्टाचार में लगाम लगाने की काफी उम्मीद थी परंतु उम्मीदों में पानी फिरता नजर आ रहा है शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा डी.पी.सी के आदेश क्रमांक 207 दिनांक 22/02/2020 एवं आदेश क्रमांक 1283 दिनांक 30/ 12/ 2020 एवं शिकायत पत्र सहित दिनांक 16/9/2021 को दिया गया था परंतु आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई छात्रावास को बंद हुए लगभग 20-25 माह हो रहा है फिर भी रसोइयों को बिना कार्य के भी भुगतान जारी है साथ ही स्वयं अपने नाम से भी राशि, चेक काटकर ले रही हैं जो आर.एस.के, डी.पी.सी के आदेश की भारी अवहेलना है। शिकायतकर्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार से संबंधित जांच करने की हिम्मत प्रशासन जुटा ही नहीं पाता। 



श्रीमती सिंह के पास वार्डन के.जी.बी.भी लेखापाल के.जी.बी.भी प्रभारी प्राचार्य टिकरी अध्यक्ष एवं रमसा छात्रावास टिकरी का प्रभार है। सभी खातों का संचालन श्रीमती बसंती सिंह ही कर रही हैं सूत्रों से पता यह भी चला है कि डी.पी.सी कार्यालय में पदस्थ किसी कर्मचारी का वर्दहस्त प्राप्त है और वही कर्मचारी अधिकारियों के पास घूमते फिरते रहते हैं जिसे किसी प्रकार की जांच नहीं हो रही। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि यदि जांच और वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही नहीं की गई तो सब के विरुद्ध E.O.W एवं कोर्ट की शरण में जाऊंगा आपको बता दें कि एक परिसर एक शाला का संचालन लगभग 2 वर्षों से हो रहा है परंतु श्रीमती बसंती सिंह पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शाला टिकरी के हस्ताक्षर एवं वार्डन में स्वयं के हस्ताक्षर करके राशि आहरण कर रही हैं जो कि आर. एस. के, डी.पी.सी के आदेश अनुसार वित्तीय अनियमितता के दायरे में आएगा लेकिन सिर्फ आदेश जारी कार्यवाही के नाम पर.............. तत्काल कार्यवाही करने हेतु निवेदित


इंडिया रिपब्लिक के लिए स्टेट हेड राजीव द्विवेदी की खाश रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog