मध्यांचल ग्रामीण बैंक में खाता धारक की मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी को 1000000 का चेक दिया बीमा क्लेम शाखा प्रबंधक द्वारा दिया गया

 लोकेशन,,, बामोर कला, संवाददाता,,, रमेश जाटब, 


मामला,, पति की दुर्घटना मृत्यु पर बैंक ने बीमा क्लेम के रूप में ₹1000000 दिए, शिवपुरी जिले की तहसील खनियाधाना मैं मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा बामोरकला में खाता धारक मनोज कुशवाहा का बचत खाता था जिसमें एसबीआई जनरल से सालाना ₹500 का दुर्घटना बीमा था जिसकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिसका बीमा क्लेम ₹1000000 का चेक उसकी पत्नी राजकुमारी कुशवाहा को तहसीलदार श्री सत्येंद्र गुर्जर ,प्रबंधक प्रशासन श्री गुंजन जैन ,शाखा प्रबंधक श्री अजय धनोतिया एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के अधिकारी श्री सचिन पौराणिक के द्वारा प्रदान किया गया, इस मौके पर श्री ओपी शर्मा चुखहा कुशवाह सुरेश कुशवाह , राजेंद्र राय एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे शाखा के अधिकारी श्री वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा बताया गया की सभी लोगों को शाखा में संचालित बीमा योजनाओ के बारे में अवगत कराया जाता है एवं बीमा करने हेतु प्रेरित किया जाता है

Comments

Popular posts from this blog