Posts

Showing posts from July, 2024
मुरैना जिले की ग्राम पंचायत रुअर में जन्मे हवलदार विवेक सिंह तोमर की शौर्य चक्र यात्रा में नहीं हुए सामिल राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी मोती सिंह तोमर,मुरैना  जो कि11 जनवरी 2023 को शियाचीन ग्लेशियर में 18300फीट की ऊँचाई पर -52० तापमान में अपनी मात्र भूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए विवेक सिंह तोमर जिन्होंने अपनी परबाह ना करते हुए देश के ऊपर अपनी जान न्योछावर कर दी उन्होंने अपने जिला मुरैना तहसील अंबाह और अपने गांव रुअर का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन किया जिले मे पहली बार मिला है शौर्य चक्र पहले तो शौर्य चक्र सम्मानित विवेक सिंह तोमर के गृह गांव में पार्क को बनने में भी बहुत सारी दिक्कतें आई पर उनके भाई ने काफी भाग दौड़कर प्रशासन के द्वारा पार्क बनाना चालू हुआ जब इसके बाद हबलदार विवेक तोमर की पत्नी रेखा तोमर को 5 जुलाई 2024 को जब दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया इसकी उपरांत जब रेखा तोमर ने जब अपने गृह क्षेत्र में वापसी की तो शासन और प्रशासन के आल्हा अधिकारी राजनेताओं के द्वारा उनका कोई भी सम्मान नहीं किया गया बल्कि यह बात यहां के सभी राजनेता
निघासन ब्रेकिंग न्यूज़ हरसिंह पुर में बाड़ का पानी भरते ही एक भारी पेड़ गिरने से घर में रखा सामान सारा छतिग्रस्त हो गया भारी नुकसान हो गया सारा घर टूट फूट गया एक बच्ची को चोट लगी व् दो लोगो को जान बचाई गई.
Image
132 केवी पावर हाउस आगमपुर से पाली अंझी सवायजपुर अनंगपुर तहसील इस्लामगंज़ आलमनगर चठिया विधुत केंद्र की बिजली सप्लाई ठप ब्यूरो चीफ नवेद हरदोई/शाहाबाद पावर हाउस अगमपुर 132 केवी पावर हाउस आगमपुर से पूरे तहसील क्षेत्र में स्थापित विद्युत उपकेंद्रों का संचालन होता है जहां से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है आगमपुर पावर हाउस में इन दिनों बाढ़ का पानी भर गया है बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ का पानी कम न होने तक बिजली मिलना संभव नही है। सभी लोग जरूरत के हिसाब से ही अपने इन्वर्टर और पानी का खर्च करें। ऐसे ही जलस्तर बढ़ता रहा तो आगे भी आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
Image
बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पन्ना पुलिस द्वारा डीजल चोर गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को किया गया गिरफ्तार आरोपियो द्वारा मडला थाना क्षेत्र में ट्रक से चोरी किया गया था 150 लीटर डीजल आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 40 लीटर डीजल, नगद 5 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त डिजायर कार कीमती करीब 7 लाख रूपये, 1 पाइप, 01 स्क्रूड्रायवर जप्त लोकेशन -पन्ना/रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा 08 जुलाई 2024 थाना मडला क्षेत्रान्तर्गत्त कृष्णा होम स्टे के पास खड़े ट्रक से रात के समय में करीब 150 लीटर डीजल कीमती करीब 14 हजार रूपये का चोरी करने वाले आरोपी अजय लोनी, भूपेन्द्र लोनी एवं शनि साहू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया है ।मामले में फरियादी सुरेन्द्र पाल पिता पूरन पाल उम्र 28 वर्ष निवासी- मडला द्वारा पुलिस को रिपोर्ट में बताया गया कि मैं ट्रक ड्रायवरी का काम करता हूँ । दिनांक 22/06/24 को रात के समय मैं ट्रक को मडला में कृष्णा होम स्टे के थोड़ा आगे खड़ा करके घर चला गया था । अगले दिन जब सुबह मैं वापस ट्रक लेने आया तो देखा कि ट्रक के डीजल टै
Image
कोतवाली ताल गांव में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न मनोज कुमार तिवारी की रिपोर्ट लोकेशन तालगांव सीतापुर तालगांव थाना क्षेत्रके सभी ग्राम सभा के प्रधान व क्षेत्रीय पत्रकार की मौजूदगी में कोतवाल दीपक कुमार रायके द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमेंअपराधियों चोरोंके ऊपर शिकंजा कसने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई तथा त्योहार मोहर्रम को देखते हुएअराजक तत्वों से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की कोतवाल दीपक कुमार राय के द्वारा सभी प्रतिनिधियों से कहा गया कि क्षेत्र मेंअमन चैन कायम रखने के लिए जनता और पुलिस के बीच तालमेल होना जरूरी सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। किसी समय पर सीयूजी नंबर ना लगे तो कोतवाल के द्वारा पर्सनल नंबर दिया गया कि क्षेत्र में कोई भी किसी प्रकार की समस्या हो फोन पर अवगत करा सकते हैं फोन पर ही तत्काल संज्ञान लिया जाएगा जनता से मिलनसार कोतवाल दीपक कुमार राय के द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है क्षेत्र मे पूर्ण रूप से अमन जैन कायम है।