132 केवी पावर हाउस आगमपुर से पाली अंझी सवायजपुर अनंगपुर तहसील इस्लामगंज़ आलमनगर चठिया विधुत केंद्र की बिजली सप्लाई ठप
ब्यूरो चीफ नवेद
हरदोई/शाहाबाद पावर हाउस अगमपुर 132 केवी पावर हाउस आगमपुर से पूरे तहसील क्षेत्र में स्थापित विद्युत उपकेंद्रों का संचालन होता है जहां से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है आगमपुर पावर हाउस में इन दिनों बाढ़ का पानी भर गया है बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ का पानी कम न होने तक बिजली मिलना संभव नही है। सभी लोग जरूरत के हिसाब से ही अपने इन्वर्टर और पानी का खर्च करें। ऐसे ही जलस्तर बढ़ता रहा तो आगे भी आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
Comments
Post a Comment