बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पन्ना पुलिस द्वारा डीजल चोर गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियो द्वारा मडला थाना क्षेत्र में ट्रक से चोरी किया गया था 150 लीटर डीजल
आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 40 लीटर डीजल, नगद 5 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त डिजायर कार कीमती करीब 7 लाख रूपये, 1 पाइप, 01 स्क्रूड्रायवर जप्त
लोकेशन -पन्ना/रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा
08 जुलाई 2024
थाना मडला क्षेत्रान्तर्गत्त कृष्णा होम स्टे के पास खड़े ट्रक से रात के समय में करीब 150 लीटर डीजल कीमती करीब 14 हजार रूपये का चोरी करने वाले आरोपी अजय लोनी, भूपेन्द्र लोनी एवं शनि साहू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया है ।मामले में फरियादी सुरेन्द्र पाल पिता पूरन पाल उम्र 28 वर्ष निवासी- मडला द्वारा पुलिस को रिपोर्ट में बताया गया कि मैं ट्रक ड्रायवरी का काम करता हूँ । दिनांक 22/06/24 को रात के समय मैं ट्रक को मडला में कृष्णा होम स्टे के थोड़ा आगे खड़ा करके घर चला गया था । अगले दिन जब सुबह मैं वापस ट्रक लेने आया तो देखा कि ट्रक के डीजल टैंक का ढक्कन खुला था, मुझे संदेह हुआ तो मैने डीजल चेक किया जो करीब 150 लीटर डीजल कम था । कोई अज्ञात चोर रात के समय मेरे ट्रक से करीब 150 लीटर डीजल चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मडला में अप.क्र.57/24 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही अज्ञात आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार किये जाने हेतु मडला पुलिस टीम एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना मडला पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना की मदद से मामले में 03 आरोपियो को खिला चौकी के आगे पुलिया के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार किया । पुलिस टीम द्वारा चोरी किये गये डीजल के संबंध में पूँछे जाने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने करीब 110 लीटर डीजल बेचकर मिले पैसो का बँटवारा कर लिया था, शेष 40 लीटर डीजल पुलिया के नीचे छिपाये हैं । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये डीजल को बेचने से मिले 5 हजार रूपये नगद, 40 लीटर डीजल, घटना में प्रयुक्त डिजायर कार कीमती करीब 7 लाख रूपये एवं एक पाईप और पेंचकस (स्क्रू ड्रायवर) जप्त किया जाकर आरोपियों के गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया डीजल 40 लीटर कीमती करीब 3920 रूपये, आरोपियों द्वारा बेचे गये डीजल से प्राप्त हुये रूपयों में से नगद 5000 रूपये, घटना में प्रयुक्त एक डिजायर कार कीमती करीब 7 लाख रूपये, डीजल निकालने हेतु प्रयोग किया जाने वाला एक पाइप कीमती करीब 100 रूपये, 01 पेंचकश (स्कूडॉयवर) कीमती करीब 150 रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 7 लाख 9 हजार 170 रूपये का जप्त किया गया है ।
Comments
Post a Comment