एडिशनल यस पी शिवेश सिंह बघेल को समाजसेवी पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने श्री महालक्ष्मी महायज्ञ का महाप्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया।


                 प्रसाद भेंट करते समाजसेवी पुस्पेंद्र कुमार त्रिपाठी


कोटर।कोटर नगर परिषद निवासी समाजसेवी व पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा एडिशनल यस पी को श्री लक्ष्मी महायज्ञ रामपुरवा धाम का महाप्रसाद भेंटस्वरुप प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाजसेवी ने पुलिस से संबंधित क्षेत्रीय समस्याओ पर विस्तृत चर्चा एवं पुलिस से संबंधित जरुरतो पर एडिशनल यस पी शिवेश सिंह बघेल का ध्यानाकर्षण करते हुए सहयोग की अपेक्षा की गई। श्री सिंह ने समाजसेवी से मिलकर कहा पुलिस से संबंधित कार्यो के लिए सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog