रुक रहा है प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान का सिलसिला


आपको बता दें की इस समय पेड़ों के कटान का सिलसिला नही थम रहा है आए दिन बरखेड़ा क्षेत्र में काटे जा रहे हैं प्रतिबंधित हर-भरे  कीमती पेड़ प्रतिबंधित पेड़  वहीं वन रक्षक  इकबाल की मिली भगत से ठेकेदार  और सामीर के हौसले बुलंद बरखेड़ा क्षेत्र के गांव बढैरा में काट डाले एक दर्जन से अधिक तुन के पेड़ लकड़कत तुन पेड़ की जड तक मौके पर से की गायब भी कर दी वन विभाग अपना पल्ला झाड़ते हुए कह रहा है कि क्षेत्र में नहीं कटे कोई पेड़ प्रतिबंधित तुन के पेड़ वही मावले की तस्वीरे बता रही है कि रात के अंधेरे में लकरकट्टो ने वन विभाग की मिली भगत के कारण के कांटे प्रतिबंधित तुन के एक दर्जन से अधिक पेड़। जिसमें वन विभाग की मिली भगत से काट डाले हरी भरी पेड़ वन विभाग के संरक्षण में नहीं रख रहा है हरे भरे पेड़ों का कटान लकड़ कट्टों को किसी भी अधिकारी और प्रशासनिक का नहीं है भय बिना परमिट के काट डाले हरे भरे पेड़।

पूरा मामला बरखेड़ा क्षेत्र के गांव वढैरा का है

पीलीभीत से देखिए ब्यूरो चीफ अनिल कुमार वर्मा की है खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog