Posts

Showing posts from February, 2024
  थाना पृथ्वीपुर अंतर्गत सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट एवं हत्या के प्रयास संबंधी प्रकरण का निवाडी पुलिस ने किया खुलासा रिपोर्टर गोविंद दास पाल निवाड़ी। निवाडी पुलिस द्वारा घटना के 5 दिवस अंतराल में ही किया अंतर्राज्जीय गिरोह का पदार्फाश। आदतन एवं शातिर अपराधियों ने 4 दिवस रैकी कर दिया था घटना को अंजाम। उक्ट घटना के आरोपियों उमेश वर्मा एवं विनोद पाल द्वारा पूर्व में मारपीट, अवैध शराब, लूट एवं महिला से छेड़-छाड जैसी कई संगीन बारदातों को दिया गया है आरोपी उमेश एवं विनोद कुछ दिवस पूर्व ही लूट की घटना के संबंध में जेल से बाहर आया हुआ था। पुलिस अधीक्षक निवाडी अंकित जायसवाल द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मौके पर ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला निवाडी के नेतृत्व में पृथक पृथक 5 टीमों का गठन कर दिये थे आवश्यक निर्देश। घटना का संक्षिप्त विवरण थाना पृथ्वीपुर अंतर्गत दिनांक 8 फरवरी 2024 को फरियादी सराफा व्यापारी राजेन्द्र उर्फ रज्जू सोनी पिता धनीराम सोनी उम्र 45 साल निवासी गढीपुरा मौहल्ला वार्ड क्रमांक 4 पृथ्वीपुर ने अज्ञात चार आरोपियों द्वारा दो मोटर साइकिल से आकर लूट की घटना करने एवं
Image
चित्रकूट में रुक नहीं रही चोरी की वारदाते आपको बता दें की राम मोहल्ला कामदगिरि प्रथम मुखारविंद मंदिर के पास से बोलेरो चोरी,दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई, पार्किंग में खड़ी की थी श्रद्धालुओं ने बुलेरो गाड़ी,रसीद लेकर पहुंचे थाने श्रद्धालु,पार्किंग में तैनात कर्मचारियों की मौजूदगी में चोरी गई गाड़ी, पुलिस मौके पर,पन्ना से आए श्रद्धालुओ की गाड़ी चोरी,एसडीओपी समेत पुलिस मौके पर, नहीं थम रही चित्रकूट से चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं चित्रकूट थाना क्षेत्र के कामदगिरि मंदिर के पास की घटनावाहन क्रमांक एमपी- 35,CA - 0319 गाड़ी को कामदगिरि मंदिर के पास से चोरों ने पार कर दिया है इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल मझगांवा चित्रकूट‌‌‌ रिपोर्टर अरुण कुमार शर्मा
Image
जनेर थाना क्षेत्र के ग्राम सीधा म ऊ के 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने बबूल के पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगा कर आत्म हत्या की। गरीबी में महाजनी ऋण एवम् पत्नी की बीमारी का इलाज न कराने से क्षुब्ध ग्राम सीधा म ऊ निवासी चंद्र पाल पुत्र स्व राम भरोसे उम्र 55 वर्षीय अधेड़ ने गांव से बाहर एक बबूल के पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। परिजनों से हुई बात चीत में बताया की उनकी पत्नी गुड्डी देवी काफी अर्से से बीमार चल रही थी।परिवार भूमि हीन एवम गरीब होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहा था। चाट का ठेला लगा कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था किंतु पत्नी की बीमारी के कारण परेशान रहता था। कई बार आयुष्मान कार्ड के लिए भी अधिकारियों के चक्कर भी काट चुका थी की जिससे व इलाज करा सके किंतु दुर्भाग्य ने पीछा नहीं छोड़ा।जिसके चलते आहत अधेड़ ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।समाचार लिखने तक पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।
Image
  रुक रहा है प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान का सिलसिला आपको बता दें की इस समय पेड़ों के कटान का सिलसिला नही थम रहा है आए दिन बरखेड़ा क्षेत्र में काटे जा रहे हैं प्रतिबंधित हर-भरे  कीमती पेड़ प्रतिबंधित पेड़  वहीं वन रक्षक  इकबाल की मिली भगत से ठेकेदार  और सामीर के हौसले बुलंद बरखेड़ा क्षेत्र के गांव बढैरा में काट डाले एक दर्जन से अधिक तुन के पेड़ लकड़कत तुन पेड़ की जड तक मौके पर से की गायब भी कर दी वन विभाग अपना पल्ला झाड़ते हुए कह रहा है कि क्षेत्र में नहीं कटे कोई पेड़ प्रतिबंधित तुन के पेड़ वही मावले की तस्वीरे बता रही है कि रात के अंधेरे में लकरकट्टो ने वन विभाग की मिली भगत के कारण के कांटे प्रतिबंधित तुन के एक दर्जन से अधिक पेड़। जिसमें वन विभाग की मिली भगत से काट डाले हरी भरी पेड़ वन विभाग के संरक्षण में नहीं रख रहा है हरे भरे पेड़ों का कटान लकड़ कट्टों को किसी भी अधिकारी और प्रशासनिक का नहीं है भय बिना परमिट के काट डाले हरे भरे पेड़। पूरा मामला बरखेड़ा क्षेत्र के गांव वढैरा का है पीलीभीत से देखिए ब्यूरो चीफ अनिल कुमार वर्मा की है खास रिपोर्ट
Image
नगर परिषद चित्रकूट रिपोर्ट अरूण कुमार शर्मा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रो नंद लाल मिश्र का कृत्रिम बुद्धि और मशीन लर्निंग पर नया पेटेंट चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में पदस्थ प्रो नंदलाल मिश्र अधिष्ठाता कला संकाय ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए कार्यालयीन वातावरण में उभरते हुए तनाव को पहचानने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की भूमिका पर एक नवीन मॉडल विकसित किया है।इस कार्य में अनेक वैज्ञानिकों ने योगदान किया है। प्रो मिश्रा के इस कार्य को मान्यता प्रदान करते हुए पेटेंट कार्यालय के शासकीय जर्नल में 22 दिसंबर के अंक में प्रकाशित किया गया है। प्रो नंद लाल मिश्रा सहित उनके अनेक सहयोगियों के कठिन परिश्रम को सफलता का परिणाम माना जा रहा है। प्रो मिश्र की इस उपलब्धि पर ग्रामोदय के प्राध्यापकों में खुशी का माहौल है। शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाईयां दी है। प्रो नंद लाल मिश्रा ने बताया कि इस दिशा में अनवरत प्रयास चल रहे हैं।अन्य माडल पेटेंट के लिए प्रस्तुति किए जा चुके हैं। इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल मझगांवा चित्रकूट रिपोर्टर अरुण