जनेर थाना क्षेत्र के ग्राम सीधा म ऊ के 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने बबूल के पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगा कर आत्म हत्या की।
गरीबी में महाजनी ऋण एवम् पत्नी की बीमारी का इलाज न कराने से क्षुब्ध ग्राम सीधा म ऊ निवासी चंद्र पाल पुत्र स्व राम भरोसे उम्र 55 वर्षीय अधेड़ ने गांव से बाहर एक बबूल के पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।
परिजनों से हुई बात चीत में बताया की उनकी पत्नी गुड्डी देवी काफी अर्से से बीमार चल रही थी।परिवार भूमि हीन एवम गरीब होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहा था। चाट का ठेला लगा कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था किंतु पत्नी की बीमारी के कारण परेशान रहता था। कई बार आयुष्मान कार्ड के लिए भी अधिकारियों के चक्कर भी काट चुका थी की जिससे व इलाज करा सके किंतु दुर्भाग्य ने पीछा नहीं छोड़ा।जिसके चलते आहत अधेड़ ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।समाचार लिखने तक पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।
Comments
Post a Comment