चित्रकूट में रुक नहीं रही चोरी की वारदाते

आपको बता दें की राम मोहल्ला कामदगिरि प्रथम मुखारविंद मंदिर के पास से बोलेरो चोरी,दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई, पार्किंग में खड़ी की थी श्रद्धालुओं ने बुलेरो गाड़ी,रसीद लेकर पहुंचे थाने श्रद्धालु,पार्किंग में तैनात कर्मचारियों की मौजूदगी में चोरी गई गाड़ी, पुलिस मौके पर,पन्ना से आए श्रद्धालुओ की गाड़ी चोरी,एसडीओपी समेत पुलिस मौके पर, नहीं थम रही चित्रकूट से चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं चित्रकूट थाना क्षेत्र के कामदगिरि मंदिर के पास की घटनावाहन क्रमांक एमपी- 35,CA - 0319 गाड़ी को कामदगिरि मंदिर के पास से चोरों ने पार कर दिया है

इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल मझगांवा चित्रकूट‌‌‌ रिपोर्टर अरुण कुमार शर्मा



Comments

Popular posts from this blog