नगर परिषद चित्रकूट

रिपोर्ट अरूण कुमार शर्मा

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रो नंद लाल मिश्र का कृत्रिम बुद्धि और मशीन लर्निंग पर नया पेटेंट



चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में पदस्थ प्रो नंदलाल मिश्र अधिष्ठाता कला संकाय ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए कार्यालयीन वातावरण में उभरते हुए तनाव को पहचानने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की भूमिका पर एक नवीन मॉडल विकसित किया है।इस कार्य में अनेक वैज्ञानिकों ने योगदान किया है। प्रो मिश्रा के इस कार्य को मान्यता प्रदान करते हुए पेटेंट कार्यालय के शासकीय जर्नल में 22 दिसंबर के अंक में प्रकाशित किया गया है। प्रो नंद लाल मिश्रा सहित उनके अनेक सहयोगियों के कठिन परिश्रम को सफलता का परिणाम माना जा रहा है। प्रो मिश्र की इस उपलब्धि पर ग्रामोदय के प्राध्यापकों में खुशी का माहौल है। शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाईयां दी है। प्रो नंद लाल मिश्रा ने बताया कि इस दिशा में अनवरत प्रयास चल रहे हैं।अन्य माडल पेटेंट के लिए प्रस्तुति किए जा चुके हैं।

इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल मझगांवा चित्रकूट रिपोर्टर अरुण कुमार शर्मा

Comments

Popular posts from this blog