प्रभारी प्राचार्य का एक और कारनामा पोर्टल से हटा दिया अतिथि शिक्षक का नाम


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी प्राचार्य (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी जिला सीधी मध्य प्रदेश) श्रीमती बसंती सिंह का एक और कारनामा सामने आया जिसमें एक अतिथि शिक्षक का नाम पोर्टल से हटा दिया गया है। सबसे मजे की बात तो यह है कि 1 अगस्त से अभी तक अतिथि शिक्षक कार्य भी कर रहा था।जिसको भुगतान तो दिया नहीं गया उसके बदले 22-23 दिसंबर को पोर्टल से नाम भी हटा दिया गया यह अकेला मामला नहीं है संकुल केंद्र टिकरी में लगभग 10-15 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नियम प्रक्रिया को दरकिनार करके मनमानी तरीके से संकुल प्राचार्य के इशारों से की गई है सबसे चकित कर देने वाली बात तो यह है कि अहिरान टोला शिकरा में जिस अतिथि शिक्षक का नाम पोर्टल में 22 - 23 दिसंबर को फीड किया उसका मैरिट में 15वें स्थान पर है जबकि 11 नवंबर वाले मैरिट में लोकन सिंह का नाम है और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज है लेकिन प्रभारी प्राचार्य को सीएम हेल्पलाइन की शिकायत से कोई फर्क नहीं पड़ता है टिकरी विद्यालय में 5-6 पद खुद रिक्त हैं जिसमें प्रयोगशाला सहायक के 3 पद रिक्त हैं जिसमें भर्ती नहीं की जा रही है हालांकि विज्ञान की कोई सामग्री विद्यालय में है ही नहीं सिर्फ है तो फर्जी बिल जनप्रतिनिधि भी भर्ती के लिए कहते हैं तो प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि वे कौन होते हैं। कलेक्टर, डीईओ से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई है प्रभारी प्राचार्य का अगला भ्रष्टाचार का कारनामा अगले अंक में___________।

Comments

Popular posts from this blog