Posts

Showing posts from November, 2022

देव भूमि इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल देवतालाब मे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रखी गई बैठक

Image
लोकेशन देवतालाब रीवा, रिपोर्ट भूपेंद्र चतुर्वेदी   देव भूमि पब्लिक स्कूल देवतालाब ने नशा मुक्त अभियान के तहत ली गई बैठक,बैठक में थाना प्रभारी  के पी त्रिपाठी, भगवानदास देवा भारती, प्रमोद सिंह सेंगर,विकास पाठक,डॉ शिवकुमार शुक्ला,अंजू शुक्ला,त्रिनेत्र द्विवेदी, सोनू पांडे,एवं अशोक दुबे, निरुपम मिश्रा, सहित उनके बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र स्कूल के संचालक उपेंद्र मिश्रा एवं समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी गण शामिल हुए सभी ने अपना उद्बोधन दीया,

बसहा फूलबेहड़ सहकारी सोसायटी में नकली खाद मिलने पर सप्लायर के रूप में हुआ उजागर

Image
गोविंद इंडस्ट्रीज फर्म के मालिक मनीष गुप्ता का बताया जा रहा है गोदाम, यह वही मनीष गुप्ता है जिनका नाम बसहा फूलबेहड़ सहकारी सोसायटी में नकली खाद मिलने पर सप्लायर के रूप में उजागर हुआ था, लेकिन अधिकारियों द्वारा उस पर पर्दा डालकर उसको बचा दिया गया था। आखिरकार आज उसके द्वारा बनाई जा रही नकली खाद का भंडाफोड़ हो गया, भारी मात्रा में नकली खाद बरामद कई वर्षों से यह नकली खाद बनाने का कर रहा है कार्य, खाद माफिया मनीष गुप्ता, सोसायटीओं तक भी है इस खाद माफिया की पहुँच, कृषि विभाग के जिले में रह चुके एक पूर्व अधिकारी व सहकारिता विभाग के पूर्व एक अधिकारी है इस गोरखधंधे में बताए जाते हैं पार्टनर।

कोल्हुई में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, होम्योपैथिक हॉस्पिटल खोलने सहित कोल्हुई के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण को लेकर मांग हुई तेज*

Image
 *कोल्हुई में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, होम्योपैथिक हॉस्पिटल खोलने सहित कोल्हुई के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण को लेकर मांग हुई तेज महाराजगंज उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के साथ संजय राज की रिपोर्ट 315 फरेंदा विधानसभा में नाम चिन्हित मार्केट में कोल्हुई की मार्केट बड़ा मार्केट है आबादी देखें तो यहां की आबादी टाउन एरिया की आबादी के करीब में है लेकिन संजोग ऐसा रहा जो टाउन एरिया बनने से चूक गया लेकिन यह लोकप्रिय मार्केट होने के बावजूद यहां पर आज तक बेटर मेडिकल फैसिलिटी नहीं मिल पाई है आए दिन कोल्हुई  में एक्सीडेंट होने के कारण और तमाम बीमारियों से परेशान होकर यहां के जनता में भारी आक्रोश है और तो और बॉर्डर इलाका होने के बावजूद अभी तक यहां पर बेटर फैसिलिटी नहीं मिल पाई है इसी संदर्भ में कोल्हुई के उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल ने  व्यापार मंडल की एक प्रतिनिधि मंडल टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से मिलकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नाम सौंपा ज्ञापन  ज्ञापन में लिखा गया कि कोल्हुई बाजार 90 अंश के मोड़ पर बसा हुआ है यहां

मध्यांचल ग्रामीण बैंक में खाता धारक की मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी को 1000000 का चेक दिया बीमा क्लेम शाखा प्रबंधक द्वारा दिया गया

Image
 लोकेशन,,, बामोर कला, संवाददाता,,, रमेश जाटब,  मामला,, पति की दुर्घटना मृत्यु पर बैंक ने बीमा क्लेम के रूप में ₹1000000 दिए, शिवपुरी जिले की तहसील खनियाधाना मैं मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा बामोरकला में खाता धारक मनोज कुशवाहा का बचत खाता था जिसमें एसबीआई जनरल से सालाना ₹500 का दुर्घटना बीमा था जिसकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिसका बीमा क्लेम ₹1000000 का चेक उसकी पत्नी राजकुमारी कुशवाहा को तहसीलदार श्री सत्येंद्र गुर्जर ,प्रबंधक प्रशासन श्री गुंजन जैन ,शाखा प्रबंधक श्री अजय धनोतिया एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के अधिकारी श्री सचिन पौराणिक के द्वारा प्रदान किया गया, इस मौके पर श्री ओपी शर्मा चुखहा कुशवाह सुरेश कुशवाह , राजेंद्र राय एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे शाखा के अधिकारी श्री वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा बताया गया की सभी लोगों को शाखा में संचालित बीमा योजनाओ के बारे में अवगत कराया जाता है एवं बीमा करने हेतु प्रेरित किया जाता है

पुलिस सहायता केंद्र टिकरी चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी मध्य प्रदेश

Image
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस  अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं  श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में श्रीमान थाना प्रभारी मझौली श्री दीपक बघेल के निर्देश पर व  चौकी मड़वास  उपनिरीक्षक पूनम सिंह के मार्गदर्शन में थाना मझौली के अपराध क्रमांक 1089/22 धारा 294, 323, 506 ,327 ,34 आईपीसी में आज दिनांक 02/11/2022 को को मुखबिर की सूचना पर आरोपी ललन उर्फ़ नागेश्वर मिश्रा पिता समय लाल मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी परासी व दादू उर्फ धर्मेंद्र मिश्रा पिता कैलाश प्रसाद मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी परासी को टिकरी तिराहा से गिरफ्तार किया जाकर  न्यायालय पेश किया गया था जहां से जेल वारंट बनने की से जिला जेल सीधी निरुद्ध किया गया उक्त कार्रवाई में स. उ. नि जय नारायण श्रीवास्तव पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी टिकरी प्रधान आरक्षक 422 चूड़ामणि सिंह बघेल आरक्षक आरक्षक 517 सुमेंद पांडे नायक 42 सीताराम सिंह व सैनिक 43 पुण्यदेव सिंह का अहम योगदान था।