बसहा फूलबेहड़ सहकारी सोसायटी में नकली खाद मिलने पर सप्लायर के रूप में हुआ उजागर
गोविंद इंडस्ट्रीज फर्म के मालिक मनीष गुप्ता का बताया जा रहा है गोदाम, यह वही मनीष गुप्ता है जिनका नाम बसहा फूलबेहड़ सहकारी सोसायटी में नकली खाद मिलने पर सप्लायर के रूप में उजागर हुआ था, लेकिन अधिकारियों द्वारा उस पर पर्दा डालकर उसको बचा दिया गया था।
आखिरकार आज उसके द्वारा बनाई जा रही नकली खाद का भंडाफोड़ हो गया, भारी मात्रा में नकली खाद बरामद
कई वर्षों से यह नकली खाद बनाने का कर रहा है कार्य, खाद माफिया मनीष गुप्ता, सोसायटीओं तक भी है इस खाद माफिया की पहुँच, कृषि विभाग के जिले में रह चुके एक पूर्व अधिकारी व सहकारिता विभाग के पूर्व एक अधिकारी है इस गोरखधंधे में बताए जाते हैं पार्टनर।
Comments
Post a Comment