पुलिस सहायता केंद्र टिकरी चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस  अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं  श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में श्रीमान थाना प्रभारी मझौली श्री दीपक बघेल के निर्देश पर व  चौकी मड़वास  उपनिरीक्षक पूनम सिंह के मार्गदर्शन में थाना मझौली के अपराध क्रमांक 1089/22 धारा 294, 323, 506 ,327 ,34 आईपीसी में आज दिनांक 02/11/2022 को को मुखबिर की सूचना पर आरोपी ललन उर्फ़ नागेश्वर मिश्रा पिता समय लाल मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी परासी व दादू उर्फ धर्मेंद्र मिश्रा पिता कैलाश प्रसाद मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी परासी को टिकरी तिराहा से गिरफ्तार किया जाकर  न्यायालय पेश किया गया था जहां से जेल वारंट बनने की से जिला जेल सीधी निरुद्ध किया गया उक्त कार्रवाई में स. उ. नि जय नारायण श्रीवास्तव पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी टिकरी प्रधान आरक्षक 422 चूड़ामणि सिंह बघेल आरक्षक आरक्षक 517 सुमेंद पांडे नायक 42 सीताराम सिंह व सैनिक 43 पुण्यदेव सिंह का अहम योगदान था।



Comments

Popular posts from this blog