Posts

Showing posts from October, 2022

नेपाल में भारत के दो नागरिक गिरफ़्तार भेजे गए जेल

Image
संवाददाता विनोद वर्मा  रूपान्देही जिला (नेपाल) भैरहवा सिद्धार्थनगर नगर पालिका वडा न. 2 मेउडीहवा में आज दो भारतीय नागरिक अवैध चांदी के साथ नेपाल की पुलिस ने किया गिरफ्तार बताया जा रहा है कि रूपान्देही प्रहरी के प्रवक्ता एवं प्रहरी नायब उपनिरीक्षक श्यामू अर्याल ने विशेष सूचना पर भारत से आ रहे UP 2589917 की नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को रोककर चेकिंग कर रहे थे कि दो भारतीय युवको के पास से 4 किलो 522 ग्राम चांदी बरामद कर दोनो भारतीय युवक को हिरासत में ले लिया गया पूछ ताछ में दोनो भारतीय युवक ने अपना नाम शैलेंद्र वर्मा पुत्र रामकिशोर, सतेन्द्र वर्मा पुत्र रामकिशोर निवासी महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा इन्द्र दत्त बताया वही बरामद किए गए अवैध चांदी की कीमत  नेपाल बाजार में  5 लाख 51 हजार 4 सौ 11 रूपए आंकी गई है वही बरामद किए गए चांदी मोटरसाइकिल और गिरफ्तार किए गए दो भारतीय युवक को अग्रिम कार्यवाही के लिए भैरहवा भांसर बेलहिया को सौप दिया गया

सीआईए कालांवाली का शराब तस्करों पर बड़ा प्रहार, शराब ठेकेदार सहित चार आरोपी गिरफतार ।*

Image
 *संवाददाता सुरेश जोरासिया  करीब 10 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप से भरा एक ट्रक तथा पायलट करने वाली गाडी भी पकड़ी । प्याज तथा लहसुन के कट्टों के नीचे छिपाई गई  256 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद । सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने पन्नीवाला मोटा व सहूवाला प्रथम के बीच छतरियां रोड क्षेत्र से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप से भरा एक ट्रक तथा ट्रक को पायलट करने वाली क्रेटा गाड़ी सहित चार आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों की पहचान सोजीराम पुत्र शंकर लाल,राधेश्याम पुत्र मदन निवासियान बरूदनी जिला भीलवाड़ा राजस्थान,विक्रम सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी उधासर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान तथा शराब ठेकेदार नरेश पुत्र भादर सिंह निवासी रावतसर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में

कोल्हुई पुलिस ने किया 61गत्ता अवैध क्लोज अप के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार*

Image
लोकेशन महाराजगंज इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ बैजनाथ प्रताप  गुप्ता महराजगंज :  पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद के नेतृत्व में जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह की अगुवाई में उ0नि0 गंगाराम यादव मय हमराह उ0नि0 संदीप यादव,हे0का0 अरविन्द राय, हे0का0 राजेश यादव,म0का0 अमृता सिंह, म0का0 आकांक्षा सिंह के द्वारा आज दिनांक घटना स्थल ग्रा0 जोगियाबारी सडक के उत्तर तथा सोनौली राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पश्चिम स्थित छप्पर के पास से अभियुक्त/अभियुक्ता चक बहादुर चौरसिया पुत्र स्व0 जोखू चौरसिया नि0 वार्ड नं0 12 विस्मिलनगर कस्बा सोनौली  थाना सोनौली  जनपद महराजगंज व चिंता देवी पत्नी शिवसहाय नि0 पिपरिया थाना सोनौली जनपद महराजगंज व संगीता देवी पत्नी कमलेश नि0 एकसडवा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज* को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 61 गत्ता प्रत्येक मे 80 ग्रा0 x 144 अदद क्लोजअफ इवरफ्रेस प्लस टूथपेस्ट मेड इन नेपाल बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 निल/22 धारा 111 कस्टम अधिनि

अमन एवं चैन के साथ मनाया गया ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार

रीवा/मध्यप्रदेशरि रिपोर्ट-गणेश तिवारी/आदर्श मिश्रा मीलाद उन-नबी या बारावफात इस्लाम धर्म के मानने वालों के कई वर्गों में एक प्रमुख त्यौहार है।  इस शब्द का मूल मौलिद आपको बता दें कि मौलिद-उन-नबी' का मतलब है हज़रत मुहम्मद का जन्म दिन है। यह त्यौहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है मीलाद उन नबी संसार का सबसे बड़ा जश्न माना जाता है। 1588 में उस्मानिया साम्राज्य में यह त्यौहार का प्रचलन जन मानस में सर्वाधिल प्रचलित हुआ। आपको बता दें कि रीवा अस्पताल चौक में स्थित मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया जुलूस में मनमोहक झांकियां निकाली गई वहीं जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रीवा पुलिस के द्वारा पैनी नजर रखी गई एवं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस्लाम समाज के धर्मगुरु एवं सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम भाई सम्मिलित रहें।

थाना कोतवाली अयोध्या जालसाजी व फर्जी दस्तावेज तैयार कर पैसा गबन करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
  थाना कोतवाली अयोध्या जालसाजी व फर्जी दस्तावेज तैयार कर पैसा गबन करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चुंबक की तरह मनुष्य को खींचती है भागवत कथा-पंडित कृष्ण मुरारी त्रिवेदी

Image
जनपद हरदोई के ग्राम अब्दुल्लानगर में हो रही भागवत कथा जो अनवरत कई सालों से होती आ रही है मुख्य यजमान पंडित मूलचंद्र शुक्ला जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह भागवत कथा प्रत्येक शारदीय नवरात्रि में आयोजित होती है और विगत लगभग 70 सालों से होती आई है वहीं कथा में पधारे कथावाचक कृष्ण मुरारी त्रिवेदी ने कहा कि भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है। संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है। जो बीत गया उसे जाने दें। इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए। इस संसार में जो भगवान का भजन न कर सके वह सबसे बड़ा भाग्यहीन है। भगवान इस धरती पर बार-बार इसलिए आते हैं ताकि हम कलयुग में उनकी कथाओं का आनंद ले सकें और कथाओं के माध्यम से अपना चित्त शुद्ध कर सकें। भागवत कथा चुंबक की तरह काम करती है जो मनुष्य के मन को अपनी ओर खींचती है। इसके माध्यम से हमारा मन भगवान से लग जाता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है। व्यास जी ने जब भगवत प्राप्ति का ग्रंथ लिखा, त