अमन एवं चैन के साथ मनाया गया ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार
रीवा/मध्यप्रदेशरि
रिपोर्ट-गणेश तिवारी/आदर्श मिश्रा
मीलाद उन-नबी या बारावफात इस्लाम धर्म के मानने वालों के कई वर्गों में एक प्रमुख त्यौहार है।
इस शब्द का मूल मौलिद आपको बता दें कि मौलिद-उन-नबी' का मतलब है हज़रत मुहम्मद का जन्म दिन है। यह त्यौहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है मीलाद उन नबी संसार का सबसे बड़ा जश्न माना जाता है। 1588 में उस्मानिया साम्राज्य में यह त्यौहार का प्रचलन जन मानस में सर्वाधिल प्रचलित हुआ।
आपको बता दें कि रीवा अस्पताल चौक में स्थित मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया जुलूस में मनमोहक झांकियां निकाली गई वहीं जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रीवा पुलिस के द्वारा पैनी नजर रखी गई एवं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस्लाम समाज के धर्मगुरु एवं सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम भाई सम्मिलित रहें।
Comments
Post a Comment