नेपाल में भारत के दो नागरिक गिरफ़्तार भेजे गए जेल
संवाददाता विनोद वर्मा
रूपान्देही जिला (नेपाल) भैरहवा सिद्धार्थनगर नगर पालिका वडा न. 2 मेउडीहवा में आज दो भारतीय नागरिक अवैध चांदी के साथ नेपाल की पुलिस ने किया गिरफ्तार बताया जा रहा है कि रूपान्देही प्रहरी के प्रवक्ता एवं प्रहरी नायब उपनिरीक्षक श्यामू अर्याल ने विशेष सूचना पर भारत से आ रहे UP 2589917 की नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को रोककर चेकिंग कर रहे थे कि दो भारतीय युवको के पास से 4 किलो 522 ग्राम चांदी बरामद कर दोनो भारतीय युवक को हिरासत में ले लिया गया पूछ ताछ में दोनो भारतीय युवक ने अपना नाम शैलेंद्र वर्मा पुत्र रामकिशोर, सतेन्द्र वर्मा पुत्र रामकिशोर निवासी महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा इन्द्र दत्त बताया वही बरामद किए गए अवैध चांदी की कीमत नेपाल बाजार में 5 लाख 51 हजार 4 सौ 11 रूपए आंकी गई है वही बरामद किए गए चांदी मोटरसाइकिल और गिरफ्तार किए गए दो भारतीय युवक को अग्रिम कार्यवाही के लिए भैरहवा भांसर बेलहिया को सौप दिया गया
Comments
Post a Comment