Posts

Showing posts from May, 2024
Image
रामलीला में अभूतपूर्व प्रदर्शन क्षेत्र में अभी तक का सबसे अनूठा आयोजन ब्यूरो चीफ अभिषेक मिश्रा/कैमरा मैन कौशलेन्द्र कुमार केवट संवाद में उमड़ा जन सैलाब, यमुना नदी में नाव के माध्यम से किया गया सजीव चित्रण पंचनद धाम,औरैया// प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में एकमात्र धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक एवं पुरातत्व महत्व के पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में जनपद के सुदूरवर्ती अयना क्षेत्र के यमुना नदी तट पर स्थित ग्राम फरिहा में चल रहे श्री सीताराम महायज्ञ, संत सम्मेलन, शिव महापुराण कथा के साथ-साथ देश के उच्च कोटि के रामलीला के कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है, जिसमें तीनों जनपदों इटावा औरैया और जालौन के क्षेत्र से अपार भीड़ लगातार जुट रही है। बताते चलें कि पंचनद धाम क्षेत्र क्षेत्र में विगत 13 में से चल रहे श्री सीताराम महायज्ञ के साथ-साथ शिव पुराण एवं महान सत्संग संतो द्वारा संत सम्मेलन के साथ-साथ रात्रि में यमुना नदी तट पर रामलीला का देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा है जिसमें आज भगवान र
Image
रात के अंधेरे में स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम रिपोर्ट - जन्मेजय द्विवेदी मामला ग्राम पंचायत ललई विकास खंड नवाबगंज का है आज रात अज्ञात चोरों द्वारा सरकारी स्कूल जिसमे चुनाव बूथ था उसमे चोरों द्वारा दो सिलेंडर 32 इंची एल सी डी इनवर्टर बैटरी राशन तेल मशाले आदि चोरी कर लिया प्रधान मतलूब द्वारा जानकारी दी गई है कि 112 को काल करके बुलाया गया है उन्होंने मौके पर आकर जानकारी जुटाई आज सुबह ई चार्ज अध्यापक ध्रुव सिंह द्वारा कायमगंज कोतवाली में तहरीर दी है।