रात के अंधेरे में स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

रिपोर्ट - जन्मेजय द्विवेदी



मामला ग्राम पंचायत ललई विकास खंड नवाबगंज का है आज रात अज्ञात चोरों द्वारा सरकारी स्कूल जिसमे चुनाव बूथ था उसमे चोरों द्वारा दो सिलेंडर 32 इंची एल सी डी इनवर्टर बैटरी राशन तेल मशाले आदि चोरी कर लिया प्रधान मतलूब द्वारा जानकारी दी गई है कि 112 को काल करके बुलाया गया है उन्होंने मौके पर आकर जानकारी जुटाई आज सुबह ई चार्ज अध्यापक ध्रुव सिंह द्वारा कायमगंज कोतवाली में तहरीर दी है।

Comments

Popular posts from this blog