Posts

Showing posts from March, 2024
Image
कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुई श्री राम कथा,29 को होगा सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव लोकेशन _टिकैतनगर   रिपोर्ट _सोमल सिंह कि रिपोर्ट  कोतवाली टिकैतनगर के अंतर्गत ग्राम कस्बा इचौली में आज से कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा व सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का शुभारंभ हुआ। नगर पंचायत टिकैतनगर छेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा इचौली में आज 51 कन्याओ के साथ श्री भुइँहारे बाबा माँ दुर्गा मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई जिसके बाद कलश यात्रा शीतला माता मंदिर होते हुए बागेश्वर नाथ मंदिर पहुंची जहाँ पर मन्दिर के पुजारी ने कन्याओं को चुनरी भेंट कर पूजा अर्चना की जिसके बाद कलश यात्रा लाल माता मंदिर पक्का तालाब से काली माता मंदिर होते हुए पुनः श्री भुइँहारे बाबा माँ दुर्गा मंदिर पहुँची। वही कलश यात्रा में प्रभु श्री राम के साथ साथ लक्ष्मण जी जानकी जी व हनुमानजी की झांकियां भी निकाली गई कलश यात्रा गाने बाजे के साथ बड़ी ही धूम धाम से संपन्न कराया गया डीजे पर सभी श्रद्धालु भी थिरकते दिखे ।मन्दिर समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि 29 मार्च को मन्दिर परिसर में गरीब कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा।
Image
इंडिया रिपब्लिक के सह0 संपादक सत्यदेव शुक्ला ने की एडीएम फर्रुखाबाद स्वाति शुक्ला से शिष्टाचार भेंट फर्रुखाबाद,उत्तर प्रदेश आज दिनांक 20 मार्च,2024 को चैनल के सह0 संपादक सत्यदेव शुक्ला ने फर्रुखाबाद एसडीएम स्वाति शुक्ला से शिष्टाचार भेंट की और उनको उपहार स्वरूप चैनल की डायरी भी भेंट की। आपको बता दें की स्वाति शुक्ला 2015 बैच की पीसीएस अधिकारी है उन्होंने पीसीएस परीक्षा की महिला रैंकिंग में चौथा व ओवरऑल सत्रहवीं रैंक प्राप्त की थी वह बताती है की उनका पीसीएस अधिकारी बनने का सपना उनके पिता का था जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की और उनकी मेहनत एक दिन रंग लाई वह बताती है की पीसीएस को पढ़ाई के दौरान कई सारी दिक्कतें सामने आई 2015 में जहां उनकी मेहनत रंग लाई वही उनके पिता जी का उसी साल देहांत हो गया।रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद से रिटायर हुए स्वाति के पिता की मौत के बाद सभी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई लेकिन सभी कठिनाइयों को पर करते हुए उन्होंने अपने माता पिता का सपना पूरा किया। आपको बता दें की एडीएम स्वाति शुक्ला का मन समाजसेवा में अधिक लगा रहता है साथ ही वह अक्सर ग्
Image
              फर्रुखाबाद ब्रेकिंग इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ फर्रुखाबाद ब्यूरो चीफ अजय कुमार मौर्या की रिपोर्ट आदर्श आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुई नगर पालिका फर्रुखाबाद की टीम आदर्श आचार संहिता लगते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका कर्मचारी होर्डिंग बैनर उतारने में जुटे अधिसूचना जारी होते ही नगर पालिका कर्मचारियों ने सबसे पहले फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर लगे होर्डिंग बैनर उतारे शहर क्षेत्र में राजनीतिक दलों के लगे होर्डिंग बैनर को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नगर पालिका कर्मी उतारने में जुटे नगर पालिका कर्मचारी लैंप लाइट सही करने वाली क्रेन, ट्रैक्टर आदि से होर्डिंग, बैनर उतारने में जुटे हुए हैं। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
Image
विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधान सभा प्रत्याशी युवा कांग्रेस नेत्री डॉक्टर रश्मी सिंह के द्वारा गुड्डवा में महिला स्व: सहायता समूह केंद का उद्घाटन किया गया। उचेहरा - नागौद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस युवा नेत्री डॉक्टर रश्मि सिंह के द्वारा नागौद विधानसभा क्षेत्र के उचेहरा ब्लॉक के उचेहरा जनपद पंचायत के ग्राम गुड्डवा में महिला स्व: सहायता समूह केंद का शुभारंभ करते हुए डॉक्टर रश्मी सिंह ने समुह की महिलाओ को केंद्र के शुभारम्भ की बधाई देते हुए हुए प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य श्रीमती संध्या सिंह परिहार. सरपंच श्रीमती शैफाली सिंह परिहार. विजय सिंह .अलका बागरी. बैंक प्रबंधक. बैंक मैनेजर. ग्राम पंचायत सचिव ग्राम वासी एवं आसपास के ग्रामों के ग्रामीण. माताएं .बहने. आम जनमानस समुदाय मौजूद रहा।
Image
एडिशनल यस पी शिवेश सिंह बघेल को समाजसेवी पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने श्री महालक्ष्मी महायज्ञ का महाप्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया।                  प्रसाद भेंट करते समाजसेवी पुस्पेंद्र कुमार त्रिपाठी कोटर ।कोटर नगर परिषद निवासी समाजसेवी व पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा एडिशनल यस पी को श्री लक्ष्मी महायज्ञ रामपुरवा धाम का महाप्रसाद भेंटस्वरुप प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाजसेवी ने पुलिस से संबंधित क्षेत्रीय समस्याओ पर विस्तृत चर्चा एवं पुलिस से संबंधित जरुरतो पर एडिशनल यस पी शिवेश सिंह बघेल का ध्यानाकर्षण करते हुए सहयोग की अपेक्षा की गई। श्री सिंह ने समाजसेवी से मिलकर कहा पुलिस से संबंधित कार्यो के लिए सहयोग प्राप्त होता रहेगा।