विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधान सभा प्रत्याशी युवा कांग्रेस नेत्री डॉक्टर रश्मी सिंह के द्वारा गुड्डवा में महिला स्व: सहायता समूह केंद का उद्घाटन किया गया।


उचेहरा - नागौद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस युवा नेत्री डॉक्टर रश्मि सिंह के द्वारा नागौद विधानसभा क्षेत्र के उचेहरा ब्लॉक के उचेहरा जनपद पंचायत के ग्राम गुड्डवा में महिला स्व: सहायता समूह केंद का शुभारंभ करते हुए डॉक्टर रश्मी सिंह ने समुह की महिलाओ को केंद्र के शुभारम्भ की बधाई देते हुए हुए प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य श्रीमती संध्या सिंह परिहार. सरपंच श्रीमती शैफाली सिंह परिहार. विजय सिंह .अलका बागरी. बैंक प्रबंधक. बैंक मैनेजर. ग्राम पंचायत सचिव ग्राम वासी एवं आसपास के ग्रामों के ग्रामीण. माताएं .बहने. आम जनमानस समुदाय मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog