मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला गोष्ठी का हुआ आयोजन
उमाकांत सिंह मण्डल ब्यूरो लखनऊ हरदोई पिहानी -कस्बे के मोहल्ला मुरीदखानी में मिशन शक्ति के तहत कोतवाली की महिला कांस्टेबल सविता यादव, प्रियंका चौहान, प्रतिज्ञा यादव व कॉन्स्टेबल मोहित कुमार द्वारा महिलाओं को सशक्त होने पर चर्चा की गई। मिशन शक्ति के अंतर्गत मोहल्ला मुरीदखानी में महिला सशक्तिकरण विषय पर महिलाओं को उनके अधिकार, कानून आदि पर जागरूक किया गया। महिला कांस्टेबल सविता यादव द्वारा कहा गया कि आप लोग अपने अधिकार को समझते हुए किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर 1090 पर कॉल करके सूचना दे सकती हैं। तुरंत आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। पुलिस आपके साथ है। आप लोग कभी भी अपने आपको अकेला न समझें, हमसब आपके साथ है। बैठक में सविता यादव, प्रियंका चौहान, प्रतिज्ञा यादव व कॉन्स्टेबल मोहित कुमार एवं सभासद शानू सिंह नैना सिंह सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रहीं।