Posts

Showing posts from December, 2022

मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला गोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
उमाकांत सिंह मण्डल ब्यूरो लखनऊ  हरदोई पिहानी -कस्बे के मोहल्ला मुरीदखानी में मिशन शक्ति के तहत कोतवाली की महिला कांस्टेबल सविता यादव, प्रियंका चौहान, प्रतिज्ञा यादव व कॉन्स्टेबल मोहित कुमार द्वारा महिलाओं को सशक्त होने पर चर्चा की गई। मिशन शक्ति के अंतर्गत मोहल्ला मुरीदखानी में महिला सशक्तिकरण विषय पर महिलाओं को उनके अधिकार, कानून आदि पर जागरूक किया गया। महिला कांस्टेबल सविता यादव द्वारा कहा गया कि आप लोग अपने अधिकार को समझते हुए किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर 1090 पर कॉल करके सूचना दे सकती हैं। तुरंत आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। पुलिस आपके साथ है। आप लोग कभी भी अपने आपको अकेला न समझें, हमसब आपके साथ है। बैठक में सविता यादव, प्रियंका चौहान, प्रतिज्ञा यादव व कॉन्स्टेबल मोहित कुमार एवं सभासद शानू सिंह नैना सिंह सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रहीं।

प्रधान प्रतिनिधि ने बांटा कम्बल

Image
रिपोर्टर- तनवीर आलम (मोनू) बल्दीराय सुलतानपुर विकासखंड धनपतगंज के ग्राम सभा रामनगर के प्रधान प्रतिनिधि बब्बन गॉड जी ने कंबल वितरण का शुभारंभ किया। ठंडी के महीने में ग्रामीण कम्बल मिलने से हुऐ खुश, कंबल मिलने से गरीबों को ठंडी से मिलेगी निजात। इस मौके पर ग्रामवासी व प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व वीडीसी मोहम्मद जावेद खान,कन्हैया लाल आदि लोग थे मौजूद।

तहसीलदार न्यायालय के पेशकार का घूस लेते वीडियो वायरल

एक बार फिर सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते सुर्खियों में बने तहसीलदार न्यायालय के पेशकार का घूस लेते वीडियो वायरल घूस लेने के बाद अगले दिन काम होने का दिया आश्वासन प्रमाण पत्र लिपिक पद पर भी कार्यरत है आला अधिकारियों के नाक के नीचे फल फूल भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार व्याप्त है किसी की पोल खुल गई किसी की नही खुली पोल घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल यूपी बलिया बेल्थरा रोड तहसील का है मामला

जनपद लखीमपुर खीरी के धौराहरा कोतवाली में चोरों के हौसले बुलंद*

ताजा मामला ग्राम सभा सेमरी उदयपुर के पत्रकार सुशील जायसवाल के साथ बदमाशों ने किया लूट,,,, पीड़ित पत्रकार ने इसकी सूचना 112 पर वह नजदीकी पुलिस चौकी रमिया बहडे पर दिया था पत्रकार ने इसकी सूचना *थाना धौरहरा प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी*। *लेकिन प्रभारी निरीक्षक भी चोरों के आगे दिखे नतमस्तक जबसे प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने थाना धौराहरा की कमान संभाली एक भी चोरी का ना कर पाए खुलासा**प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय पर उठ रहे जनता में सवाल *2 चोरों पर धौराहरा पुलिस मेहरबान*जब आप बीती पीड़ित ने धौराहरा प्रभारी निरीक्षक को बताई तो पीड़ित को ही प्रभारी निरीक्षक धौराहरा ने फर्जी मुकदमे में फंसा देने की दे डाली धमकी* *ऐसा ही मामला परौरी गांव के गरीब व्यक्ति की तीन भैंस खोल ले गए चोर चोरों ने मांगी फिरौती पीड़ित ने फिरौती देने के बाद भी चोरों ने नहीं दिया भाई से प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया था लेकिन प्रभारी निरीक्षक धौराहरा विवेक उपाध्याय सूत्रों की जानकारी से गुलाबी नोटों के आगे फिर दिखे नतमस्तक*

पुलिस अधीक्षक ने लालगंज चौकी कक्ष का किया लोकार्पण

Image
 लोकेशन लालगंज रायबरेली  रिपोर्ट अंकित कुमार के साथ मनदीप दिवाकर की खास रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने लालगंज नगर चौकी कक्ष का लोकार्पण कर कहा कि नगर के बीच में चौकी स्थापित हो  जाने से पुलिसिंग के कार्य में तेजी आएगी। अब चौकी में तैनात पुलिसकर्मी शीघ्रता से दुर्घटना या अन्य किसी भी तरह की समस्या होने पर समय से पहुंच सकेंगे। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर वृक्षारोपण भी किया। इसके साथ ही वहां नवनिर्मित शौचालय का भी लोकार्पण पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया ।पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर हर समय मुस्तैद रहे जिससे किसी भी समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके ।उन्होंने एसडीएम और सीओ से कहा कि रेल कोच के अधिकारियों से मिलकर कारखाने के सामने डिवाइडर की व्यवस्था की जाए जिससे वहां पर हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए वर्ष में पुलिस और भी अच्छी पुलिसिंग के साथ जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेगी ।जनता की सेवा और अपराध नियंत्रण करना ही पुलिसिंग का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने लालगंज क्षेत्राध

किसान ने की कोचियां का धान खपाने की कोशिश, प्रशासनिक टीम ने बनाया प्लान, केंद्र पहुंचते ही पकड़ा, 110 बोरा अवैध धान जप्त*

Image
तरगवां समिति में बड़ी कार्रवाई लोकेशन- कोरिया /छत्तीसगढ़ संवाददाता :- सुरेश कुमार कोरिया 27 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम सतर्कता से धान खरीदी की मॉनिटरिंग कर रही है। लगातार छापामार कार्यवाही कर अवैध धान खपाने की कोशिश को विफल किया गया है। इसी कड़ी में आज प्रशासनिक टीम द्वारा तरगवां समिति में बड़ी कार्रवाई की गई। जहां किसान द्वारा कोचिया का धान खपाने का प्रयास किया जा रहा था। कलेक्टर के मार्गदर्शन में तहसीलदार बैकुण्ठपुर श्री मनहरण राठिया द्वारा तरगवां समिति में अवैध धान की आवक को पकड़ा गया। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों से अवैध धान किसान द्वारा लाए जाने की जानकारी मिली थी। जिसपर अमल करते हुए पूरी तैयारी की गई और धान को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि तरगवां समिति में पंजीकृत किसान गायत्री के नाम पर कटे टोकन में पति बिहारीलाल द्वारा 110 बोरा लगभग 50 क्विंटल धान विक्रय हेतु लाया गया। पूर्व में मिली सूचना के आधार पर राजस्व निरीक्षक बुड़ार, हल्का पटवारी छिंदिया, हल्का पटवारी अमहर, और हल्का पटवारी बुडार द्वारा मौका निरीक्षण किया गया और पाया कि क

प्रभारी प्राचार्य का एक और कारनामा पोर्टल से हटा दिया अतिथि शिक्षक का नाम

Image
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी प्राचार्य (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी जिला सीधी मध्य प्रदेश) श्रीमती बसंती सिंह का एक और कारनामा सामने आया जिसमें एक अतिथि शिक्षक का नाम पोर्टल से हटा दिया गया है। सबसे मजे की बात तो यह है कि 1 अगस्त से अभी तक अतिथि शिक्षक कार्य भी कर रहा था।जिसको भुगतान तो दिया नहीं गया उसके बदले 22-23 दिसंबर को पोर्टल से नाम भी हटा दिया गया यह अकेला मामला नहीं है संकुल केंद्र टिकरी में लगभग 10-15 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नियम प्रक्रिया को दरकिनार करके मनमानी तरीके से संकुल प्राचार्य के इशारों से की गई है सबसे चकित कर देने वाली बात तो यह है कि अहिरान टोला शिकरा में जिस अतिथि शिक्षक का नाम पोर्टल में 22 - 23 दिसंबर को फीड किया उसका मैरिट में 15वें स्थान पर है जबकि 11 नवंबर वाले मैरिट में लोकन सिंह का नाम है और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज है लेकिन प्रभारी प्राचार्य को सीएम हेल्पलाइन की शिकायत से कोई फर्क नहीं पड़ता है टिकरी विद्यालय में 5-6 पद खुद रिक्त हैं जिसमें प्रयोगशाला सहायक के 3 पद रिक्त हैं जिसमें भर्ती नहीं की जा रही है हालांकि विज्ञान की कोई

थाना खीरी पुलिस बड़ी ही मेहनत और लगन के साथ गो हत्यारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
लखीमपुर खीरी रिपोर्टर.शोभित कुमार खीरी थाना के अंर्तगत ओयल चौकी क्षेत्र के ग्राम सुंसी के निकट गन्ने के खेत में 15 गोवंश के अवशेष बरामद होने के मामले में किया गैंग का खुलासा, थाना खीरी पुलिस दिन रात मेहनत कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिसका खुलासा बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक खीरी ने पुलिस लाइन सभागार में किया। आपको बता दें कि यह घटना दिल दहलाने वाली थी अज्ञात में हत्यारों का पता लगाना कठिनाई ही नहीं नामुमकिन था। लेकिन प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी दिनेश सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नकहा अजीत कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज ओयल ओमप्रकाश सरोज व संचित यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने बड़ी ही मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी जान को जोखिम में डाल कर किया खुलासा।

राजस्व अमीन संघ नौतनवा का 64 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान संगठन के पदाधिकारी का भी चुनाव किया गया*

Image
राजस्व अमीन संघ नौतनवा का 64 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान संगठन के पदाधिकारी का भी चुनाव किया गया महाराजगंज उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के साथ क्राइम रिपोर्टर संजय राज की रिपोर्ट राजस्व अमीन संघ का 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजस्व अमीन संघ का स्थापना दिवस मनाया गया इस दौरान संगठन के पदाधिकारी का चुनाव भी किया गया समूह की अध्यक्षता राम विनय मौर्य ने की समारोह में स्वर सम्मति से श्री रवि प्रताप सिंह को अध्यक्ष व श्री साधु शरण को महामंत्री श्री उदय राज जी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया समारोह में मौजूद अपने साथियों को संबोधित करते हुए श्री मौर्या ने कहा कि वह संगठन की मजबूती के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उन्होंने कहा कि संगठन के हर सदस्य की योगदान की विस्तार से चर्चा की  और संगठन को और मजबूत करने की बात कही और संगठन में उपस्थित होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद भी किया, अशोक श्रीवास्तव ,रवि प्रताप सिंह , सुरेश प्रसाद रवि दुबे साधु शरण, राजन श्रीवास्तव ,उदय राज, संतोष चौधरी, सोमनाथ पांडे, अनूप श्रीवास्तव, शंकर आदि लोग उपस्थित रहे

3 महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं कर पाई खुलासा इसको पुलिस की लापरवाही कहें या मिलीभगत

Image
लोकेशन महाराजगंज नौतनवा इंडिया रिपब्लिक से जिला प्रभारी अनिल कुमार महाराजगंज जनपद के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के बरवा कला में बीते 3 महीना पहले दिनांक 26 सितंबर 2022 की रात में रमाशंकर त्रिपाठी के घर में ताला तोड़कर चोरी की गई थी जिसकी तहरीर रमाशंकर ने नौतनवा थाने पर दी थी लेकिन अभी तक पुलिस की लापरवाही के कारण पुलिस ने 3 महीना बीत जाने के बाद भी कोई भी खुलासा नहीं कर सकी इसको हम पुलिस की लापरवाही कहें या मिलीभगत आपको बता दें पीड़ित का कहना है पुलिस लीपापोती का काम कर रहा है इसीलिए 3 महीना बीत जाने के बाद भी ना तो कोई मेरे घर नोटिस आया और ना ही खुलासा किया गया