प्रधान प्रतिनिधि ने बांटा कम्बल
रिपोर्टर- तनवीर आलम (मोनू)
बल्दीराय सुलतानपुर
विकासखंड धनपतगंज के ग्राम सभा रामनगर के प्रधान प्रतिनिधि बब्बन गॉड जी ने कंबल वितरण का शुभारंभ किया। ठंडी के महीने में ग्रामीण कम्बल मिलने से हुऐ खुश, कंबल मिलने से गरीबों को ठंडी से मिलेगी निजात। इस मौके पर ग्रामवासी व प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व वीडीसी मोहम्मद जावेद खान,कन्हैया लाल आदि लोग थे मौजूद।
Comments
Post a Comment