Posts

Showing posts from August, 2023
Image
  अजबापुर में बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर बिना डिग्री डिप्लोमा के दी जाती है मरीजों को दवाएं जिम्मेदारों की नाक के नीचे मेडिकल स्टोर्स पर होता है इलाज रुद्राक्ष मिश्रा,इंडिया रिपब्लिक लखीमपुर जिले में अगर आपकी औषधि विभाग के अधिकारियों से सेटिंग तगड़ी है तो आप बिना लाइसेंस के भी मेडिकल स्टोर चला सकते हैं। जी हा ये हम नहीं कहते ये जिले अजबापुर फैक्ट्री परिसर के करीब ही धड़ल्ले से चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर इसकी पुष्टि करते हैं। इनकी लापरवाही आम जनमानस पर कितनी भारी पड़ सकती है इसका इन अवैध मेडिकल संचालकों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है और अधिकारी भी पूरे मामले पर खामोश नजर आते हैं। खरीदने के बाद दिखा लेना आम तौर पर चिकित्सक कुछ निश्चित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने की सलाह देते हैं। कारण कि उनकी लिखी दवाएं हर जगह नहीं मिलती। दवा लिखते समय चिकित्सक इस बात का कतई ध्यान नहीं देते कि उस दुकान पर फार्मासिस्ट है या नहीं। हां, दवा सही मिली है या नहीं, इसके लिए वे मरीज को सलाह जरूर देते हैं कि दवा खरीदने के बाद दिखा लेना। दूसरी ओर थोक विक्रेता भी फुटकर दवा की बिक्री करते हैं जबकि इन
Image
महाराजगंज के नौतनवा तहसील मैं संपूर्ण समाधान दिवस में भारी लापरवाही देखने को मिली सोते मिले ऑफिसर   महाराजगंज उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से संजय राज की रिपोर्ट नौतनवा तहसील के सभागार मैं जनपद स्तरीय समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 182 मामले पेस हुए जिसमें 12 का निस्तारण कर दिया गया शेष मामलों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द नियमानुसार वादों की निस्तारण किया जाए उन्होंने पुलिस व राजस्व संबंधी मामलों में संयुक्त टीम गठित कर अस्थानी भ्रमण कर मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया इसके अलावा फरेंदा तहसील में समाधान दिवस के दौरान अधिकारी सोते पाए गए और संपूर्ण समाधान दिवस में कई ऐसे अधिकारी थे जो लापता मिले जानकारी के मुताबिक, पियो डूडा, एडी मतस्य , जिला सेवायोजन अधिकारी,एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, एक्सईएन आरईडी, जिला होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, समेत सात लोग अनुपस्थित पाए गए जिन पर सीडीओ ने कार्रवाई करने का आदेश दिया उन्होंन
Image
जंग बहादुर गंज की विभिन्न समस्यायों को लेकर उप0जिलाधिकारी,मोहम्मदी को सौंपा ज्ञापन जंग बहादुर गंज,खीरी आज अखिल भारतीय परशुराम परिषद की के पदाधिकारियों ने कस्बा जंग बहादुरगंज में डिवाइडर,साइकिल स्टैंड,कालेज गेट, पिहानी रोड,स्मार्ट बाजार आदि जगहों पर फैले कूड़ा करकट और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मदी को सौंपा वही उपजिलाधिकारी ने दोनो समस्याओं के जल्द निस्तारण कराने का भरोसा भी दिया। आपको बता दें कि आवारा गौवंशीय पशु सड़क सड़क पर इकट्ठा रहते है जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है आपको बता दें कि सड़क के बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है और मार्केट मे भी भीड़ भाड़ बनी रहती है कई बार यह पशु आपस में लड़ जाते है जिससे सड़क पर चल रहे राहगीरों को चोटिल होने का खतरा बना रहता है साथ ही अलग - 2 जगहों पर फैली गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। ज्ञापन देने वाले सदस्यों में अमिताभ तिवारी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, रुद्राक्ष मिश्रा,जिला मंत्री,उपेंद्र पांडेय,संगठन मंत्री,धीरज पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष,हिमांशु,ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे।