जंग बहादुर गंज की विभिन्न समस्यायों को लेकर उप0जिलाधिकारी,मोहम्मदी को सौंपा ज्ञापन


जंग बहादुर गंज,खीरी


आज अखिल भारतीय परशुराम परिषद की के पदाधिकारियों ने कस्बा जंग बहादुरगंज में डिवाइडर,साइकिल स्टैंड,कालेज गेट, पिहानी रोड,स्मार्ट बाजार आदि जगहों पर फैले कूड़ा करकट और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मदी को सौंपा वही उपजिलाधिकारी ने दोनो समस्याओं के जल्द निस्तारण कराने का भरोसा भी दिया। आपको बता दें कि आवारा गौवंशीय पशु सड़क सड़क पर इकट्ठा रहते है जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है आपको बता दें कि सड़क के बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है और मार्केट मे भी भीड़ भाड़ बनी रहती है कई बार यह पशु आपस में लड़ जाते है जिससे सड़क पर चल रहे राहगीरों को चोटिल होने का खतरा बना रहता है साथ ही अलग - 2 जगहों पर फैली गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। ज्ञापन देने वाले सदस्यों में अमिताभ तिवारी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, रुद्राक्ष मिश्रा,जिला मंत्री,उपेंद्र पांडेय,संगठन मंत्री,धीरज पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष,हिमांशु,ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog