कड़ाके की ठंड के बीच लखनऊ, आगरा में बरसेंगे बादल, जानें यूपी में अगले 5 दिन तक कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है. आज यानी बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है. आज यानी बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं 02 फरवरी की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. 02 फरवरी को लखनऊ में बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं है लेकिन सुबह के वक्त घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है पिछले एक महीने की कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिले में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा फोरकास्ट अपडेट के अनुसार प्रयागराज जिले में एक फरवरी से ही बादल छाए रहेंगे और पांच फरवरी को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम जानकारों का मानना है कि इस मौसम का असर प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी और अगल बगल के अन्य जिलों में भी हो सकता है। जिसके कारण इन जिलों में भी बरसात होगी। माना जा रहा है कि बारिश के बाद गलन एक बार फिर से बाढ़ जाएगी, और आगे कुछ दिन तक ठंड परेशान कर सकती है। वहीं अचानक गर्म हुए मौसम ने भी भारी बारिश का संकेत दिया है। प्रयागराज और आसपास के जिलों में पिछले तीन दिनों से मौसम तेजी से बदला और पारा चढ़ गया है।
फसलों का होगा भारी नुकसान
मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी तक भारी बारिश होगी। यदि बारिश हुई तो फसलों को बड़ा नुकसान होगा। बारिश से सरसो, आलू और मटर की फसल प्रभावित होगी। जबकि इन फसलों को पहले ही ठंड और पाले ने काफी चोट पहुंचाई है।
Comments
Post a Comment