अतिक्रमण की चपेट में जंग बहादुर गंज, आधी सड़क तक दुकान का सामान फैला रहे व्यापारी

रिपोर्ट - रुद्राक्ष मिश्रा

वर्षों से नहीं हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बिगड़ रही यातायात व्यवस्था


आपको बता दें की कस्बे के प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गया है चाहे वह मुख्य सड़क हो,मोहम्मदी रोड,पिहानी रोड या फिर स्टेशन रोड यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है। अतिक्रमणकारी राहगीरों के चलने वाली सड़क को भी कब्जा किए है। कस्बे के मुख्य मार्गो में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। सड़क किनारे जगह-जगह बड़े दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है जिससे सड़क संकरी हो गई है। बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखे रहते हैं, जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है। इससे सड़कों पर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर पैर रखने की जगह नहीं बची होती है। दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से दुकान की सामग्री बाहर लगा कर सड़क को छोटा करते जा रहे हैं जिस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है कुल मिला कर आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कश्बे में सड़कों पर अतिक्रमण से समस्या बढ़ गई है आमजनो को सड़को पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। दुकानों का सामान निकालकर सड़क पर रखा जा रहा है।

*पट्टी से बाहर वाहन खड़ा करने पर कट जाता है चालान*

सड़क पर अतिक्रमण इस कदर हावी हो चुका है की बाजार आने वाले लोगों के लिए वाहन खड़ा करना एक चुनौती बनता जा रहा है जहां दुकानदारों ने पटरी पर कब्जा जमा रखा है वहीं ई रिक्शा चालक भी अपनी आदत से बाज नहीं आते ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीर लगभग बीच रोड पर चलने को मजबूर है

Comments

Popular posts from this blog