Posts

Showing posts from September, 2023

बड़े धूमधाम वह उत्साह के साथ संपन्न हुआ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Image
कानोंओ की टोलियां ने मिलकर  फोड़ी  दही मटकी नन्हे मुन्ने बाल कृष्ण व राधा रहे सभी के आकर्षण का केंद्र भीनमाल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूथ  फॉर नेशन संस्था के द्वारा राधा बालकृष्ण प्रतियोगिता वह कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर दही हांडी का आयोजन शहर की गणमानिया नागरिकों की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम से शुक्रवार शाम 6:00 बजे गोपाल चौक दादेली बावड़ी जकोप तालाब पर संपन्न हुआ  नीम गोरिया क्षेत्रपाल ट्रस्ट के प्रेमाराम पटवारी वारा श्याम मंदिर ट्रस्ट के श्याम खेतावत समाजसेवी गौ भक्त कपूर चंद गहलोत दिव्य स्वरूप स्वामी सनातन धर्म के विक्रम सिंह आर्य सुरेश मीडिया डॉ प्रेमराज परमार छात्र संघ प्रतिनिधि पंकज माली सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे इन भामाशाहों ने किया सहयोग कार्यक्रम संयोजक कपूर चंद मालाराम  गहलोत बाल राधा कृष्ण को  सांत्वना पुरस्कार डॉ मेघा तालेकर बाल राधा कृष्ण प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार चतराराम सोगाराम संदेश मटकी फोड़ प्रतियोगिता यह प्रतिभागी रहे प्रथम स्थान पर पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के युवा द्वितीय स्थान पर भगत सिंह सेवा के युवा तृतीय स्थान पर यूथ  का नेशन संस
बिल बसुलने गई बिजली विभाग की टीम पर गांव बालो ने किया हमला   इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से सत्यदेव शुक्ला  परेली फीडर पर एक गांव है जिसका नाम है रसूल पर जिसमे बिजली विभाग की टीम जब गांव में बिलिंग के साथ साथ बकाया बसूल रही थी उसी तोताराम पुत्र छोटे लाल निवासी रसूल पर और उनके पुत्र ने बकाए पर केवल काटने पर बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया और मां बहन की गालियां दी तोता राम के ऊपर बकाया था 21128 A/C 5086736000 हैं