रीवा  कलेक्टर करेंगे मातृ छाया राईस मिल का उदघाटन

मऊगंज 

बहुप्रतिक्षित समीपी ग्राम घुरेहटा में नवनिर्मित राईस मिल का उदघाटन 5 जनवरी को जिले के प्रमुख विभागों के प्रमुखों के गौरवपूर्ण मौजूदगी में रीवा  कलेक्टर के कर कमलों से किया जाएगा।जिसके लिए तमाम मऊगंजवासी काफी अर्से से इंतज़ाररत थे।क्योकि इस राईस मिल के संचालन से जहाँ किसानों की सुविधाएं मिलेगी वही अनेक लोगों को विभिन्न रूपों में रोजगार के अवसर भी संभावित हैं । राईस मिल के उदघाटन में मुख्य अतिथि डॉ इलैया राजा टी कलेक्टर रीवा होंगे, वही विशिष्ट अतिथि नवनीत भसीन एस पी रीवा , डॉ बी एल मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा , यू बी तिवारी महाप्रबंधक उद्योग विभाग रीवा  और राजीव रंजन जी क्षेत्रीय प्रबंधक यूनियन बैंक रीवा  रहेगे।उल्लेखनीय है कि इस  राईस मिल का निर्माण ग्राम घुरेहटा निवासी उमेश मिश्रा द्वारा कराया गया है ।



Comments

Popular posts from this blog